जगत जननी जगदंबे की झांकियां देखने उमड़ा जनसैलाब मां के भक्तों को लघु व्यापारी संघ ने कि ठंडे जल की व्यवस्था! जनप्रतिनिधि भी निकले मां के आशीर्वाद के लिए

देवी जगत जननी जगदंबा के दमोह में अनुपम झांकियों को देखने उमड़ी जनता के साथ सम्मानीय जनप्रतिनिधियों ने मां का लिया आशीर्वाद!

दमोह जिले में पिछले 60 सालों से नवरात्रि के पावन पर्व पर देवी प्रतिमाओं को शहर के सभी चौराहों पर विराजमान किया जाता है और सभी देवी पंडाल एवं अखाड़े 9 दिन इसी में लगे रहते हैं की मां जगत जननी जगदंबा की झांकी का स्वरूप बढ़िया से बढ़िया कर भक्तों को मां के दर्शन कराए जाएं और सभी अखाड़े एक से बढ़कर एक प्रतिमा और झांकी का आयोजन करते हैं दमोह जिले के ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में दर्शनार्थी मां के दर्शनों के लिए आते हैं! दमोह में विराजमान देवी प्रतिमाओं में आकर्षण का केंद्र रहने वाली देवी प्रतिमाएं घंटाघर से राय चौराहा तीन गुल्ली मोरगंज स्टेशन चौराहा बस स्टैंड सराफा बाजार शिवाजी पार्क पुराना थाना ज्वाला माई इन सभी पंडालों में एक से बढ़कर एक साज सज्जा की गई है और यहां की देवी प्रतिमाएं देखते ही बनती हैं यही वजह थी कि आज अष्टमी के दिन बड़ी संख्या में लोग घरों से देवी दर्शनों का धर्म लाभ लेने निकले गांव गांव से आने वाले लोगों के लिए मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ की ओर से टॉकीज चौराहा पर हर साल की तरह इस साल भी ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है जनता की सेवा में लगे मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तनुज पाराशर शैलेंद्र जैन पंकज सोनी मनोज जैन लकी नामदेव साजिद रिजवी भारतीय मजदूर संघ से विभाग प्रमुख धर्मेंद्र चौबे की देखरेख में 9 दिन तक देवी भक्तों को जलपान की व्यवस्था कराई जा रही है! देवी के दर्शनों में क्या छोटे और क्या बड़े सभी एक जैसे नजर आ रहे हैं जहां हजारों की भीड़ में जनप्रतिनिधि भी पैदल और मोटरसाइकिल से माता के दर्शनों के लिए आज पहुंचे

दमोह में विराजमान, मां जगत जननी जगदंबा के सभी दरबारो पर, दो पहिया वाहनों से पहुचकर आरती में सम्मिलित हुए व दर्शन कर धर्म लाभ अर्जित किया ।।

इस अवसर पर माननीय केंद्रीय मंत्री व दमोह सांसद पहलाद सिंह पटेल के साथ माननीय कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह अध्यक्ष MPWLC, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह , सभी श्रद्धालुजन बा पार्टी के जेस्ट-श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही

दमोह। नवरात्र पर्व के सातवें दिन अपने संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर पहुंचे स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने साथी समर्थकों के साथ बड़ी देवी जी मंदिर पहुंचकर माता रानी के दर्शन करके आरती पूजन अर्चन किया।

इस अवसर बड़ी देवीजी मंदिर के पुजारी आशीष कटारे, अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज सहित अन्य पदाधिकारियों ने श्री पटेल की अगवानी करते हुए बड़ी देवी जी दरवार में जारी विकास कार्यो की जानकारी दी। इसके बाद श्री पटेल बाइक पर सवार होकर नगर के विभिन्न स्थानों पर सजाई गई दुर्गा झांकियों के दर्शन करने के लिए भी पहुंचे।
जगत जननी जगदंबे की झांकियां देखने उमड़ा जनसैलाब मां के भक्तों को लघु व्यापारी संघ ने कि ठंडे जल की व्यवस्था! जनप्रतिनिधि भी निकले मां के आशीर्वाद के लिए

Related posts

Leave a Comment