बाल कलाकार रावण दहन समिति द्वारा रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गयां

बाल कलाकार रावण दहन समिति द्वारा रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गयां

दमोह। ग्राम सिमरी जालम सिंह जबेरा में बाल कलाकार अनिकेत लोधी कृष्णा सिंह लोधी प्रशांत सिंह लोधी, आशु लोधी, अनु रैकवार, अंकित लोधी ने विशाल रावण प्रतिमा बनाई है जिसकी लंबाई 40 फुट है प्रतिमा में आतिशबाजी का भी भरपूर उपयोग किया गया है छोटे छोटे बालकों का कार्य निश्चित ही सराहनीय है विजयादशमी पर्व पर स्कूल खेल परिसर में रावण दहन कार्यक्रम के साथ साथ छोटे छोटे बालक बालिकाओं का संगीत नृत्य कार्यक्रम है यह पूरा कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए संपन्न किया गया। कार्यक्रम आयोजन करता प्रकाश सिंह उर्फ छोटू, अनिकेत लोधी, कृष्णा लोधी, आशु लोधी, अभय लोधी, अंकित लोधी, अनु रैकवार, राज लोधी, कैलाश विश्वकर्मा, कपिल सेन, दुर्गेशविश्वकर्मा, अमन ठाकुर, सार्थक ठाकुर, मोहित ठाकुर, प्रशांत ठाकुर, संरक्षक में राधा रानी समिति सिमरी जालम सिंह सहयोगी के रुप में कमलेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, गनेश सिंह, अमर सिंह, विनोद रैकवार का सहयोग निरंतर मिलता रहा हैं।

Related posts

Leave a Comment