पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का C.P.R.(Cardio-pulmonary Resuscitation) प्रशिक्षण कार्यक्रम

 

पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का C.P.R.(Cardio-pulmonary Resuscitation) प्रशिक्षण कार्यक्रमकोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गस्त चैकिंग के दौरान क्रूरता पूर्वक रस्सी से बांधकर 02 नग गाय काटने ले जा रहे व्यक्तियो को पकड़ा

आज दिनांक 25.02.23 को पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर जिला मुख्यालय के

अधिकारियों कर्मचारियों को C.P.R (Cardio-pulmonary Resuscitation) का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस जीवन रक्षक C.P.R(Cardio-pulmonary Resuscitation) प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री राकेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक जिला दमोह, सुश्री भावना दांगी नगर पुलिस अधीक्षक तथा रक्षित निरीक्षक श्री संजय सूर्यवंशी उपस्थित रहे। जिला चिकित्सालय दमोह की टीम के साथ डॉ जलज बजाज तथा पुलिस अस्पताल दमोह के डॉ आभाष जैन के द्वारा C.P.R. प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें जिला पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल एवं जिला होमगार्ड के अधिकारी/ कर्मचारियों को बारी बारी से प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा संबोधित किया जाकर स्वयं के द्वारा डेमो भी प्रदान किया गया साथ ही जीवन बचाने में उपयोगी इस प्रशिक्षण के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

Related posts

Leave a Comment