अवैध हथियारों पर अंकुश लगाते हुए थाना कोतवाली की बड़ी कार्यवाही की

दमोह कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता

अवैध हथियारों पर अंकुश लगाते हुए थाना कोतवाली की बड़ी कार्यवाही की

,02 आरोपीगणो से एक नग देशी माउजर एवं एक धारदार घटना का संक्षिप्त विवरण:- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह श्री राकेश सिह द्वारा सिटी एवं देहात क्षेत्र मे हो रही चाकूबाजी एवं अपराधों की रोकथाम हेतु सभी थाना प्रभारियो को मुखबिर तंत्र मजबूत कर अपराधों की रोकथाम करने हेतु निर्देशित किया गया था जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिवकुमार सिंह दमोह एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह भावना दांगी के मार्गदर्शन थाना प्रभारी कोतवाली विजय राजपूत द्वारा शहर में लगातार भ्रमण करने एवं संदिग्धों की चैकिंग हेतु टीम गठित की गई थी जो थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 14.03.23 को आरोपी बंटी उर्फ दिनेश निवासी दमोह के कब्जे से आलाजर्व चाकू एवं आरोपी गोलू उर्फ नीलेश दमोह से 15.03.23 को एक जिन्दा देशी माउजर व एक जिन्दा कारतूस कब्जा पुलिस लेकर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है।

नाम पता आरोपी 01, बंटी उर्फ दिनेश पिता शंकर सिंह निवासी जटाशंकर कालोनी दमोह 02. गोलू उर्फ नीलेश पिता मुन्ना सेन निवासी फुटेरा वार्ड दमोह

जप्त मशरूका:- 01. एक नग देशी माउजर एक जिन्दा कारतूस कीमती करीबन 10.100/- रुपये

02. एक धारदार चाकू कीमती करीबन 200/- रुपये

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम थाना प्रभारी कोतवाली निरी. विजय राजपूत, उप निरीक्षक रोहित द्विवेदी, उप निरीक्षक आलोक तिरपुडे प्रधान आरक्षक कलीम खान, आरक्षक नरेन्द्र आरक्षक योगेन्द्र, आरक्षक रूपनारायण, आरक्षक देशराज, आरक्षक कृष्ण कुमार आरक्षक जितेन्द्र

Related posts

Leave a Comment