कृषि उपज मंडी के चोर गिरफ्तार 21 बोरी मसूर जप्त


कृषि उपज मंडी के चोर गिरफ्तार 21 बोरी मसूर जप्त

दिनाँक 14.06.2023 को फरियादी अखलेश गुप्ता पिता जुगलकिशोर गुप्ता उम्र 28 साल निवासी अविनाश कॉलोनी दमोह ने रिपोर्ट लेख करायी कि इसकी कृषि उपज मंडी सागरनाका स्थित गल्ले की दुकान से दिनाँक 12.06.23 की दरम्यानी रात अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर 21 बोरी मसूर चोरी कर ले गये है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना दमोह देहात में अपराध क्र 370/2023 धारा 457,380 भा.द.वि. अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना उपरांत की गयी कार्यवाही-

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के निर्देशन,श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दमोह देहात निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपूत एवं सागरनाका चौकी स्टाफ द्वारा अज्ञात आरोपियों की लगातार तलाश की जो दिनाँक 15.06.2023 को आरोपी 1. भरतू उर्फ भरत पिता महेश अहिरवार उम्र 26 साल 2. बाबू छपरी पिता महेन्द्र अहिरवार उम्र 26 साल 3. दिलीप पिता चन्द्रभान अहिरवार उम्र 25 साल तीनो नि. गौपुरा 4. कमलेश पिता घनश्याम अहिरवार उम्र 22 साल निवासी खजरी मुहल्ला दमोह के कब्जे से चोरी गई 21 बोरी मसूर कीमती 63000/- रुपये एवं घटना में प्रयुक्त एक टाटा पिक-अप बरामद की गई। आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जे. आर. पर पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम-

1. भरतू उर्फ भरत पिता महेश अहिरवार उम्र 26 साल

2. बाबू छपरी पिता महेन्द्र अहिरवार उम्र 26 साल

3. दिलीप पिता चन्द्रभान अहिरवार उम्र 25 साल तीनो नि. गौपुरा

4. कमलेश पिता घनश्याम अहिरवार उम्र 22 साल नि खजरी मुहल्ला दमोह

प्रकरण में जप्तशुदा मशरुका-

1. 21 बोरी मसूर कीमती 63000/- रुपये । 2. एक टाटा पिकअप MP-34 L- 1594

उत्कृष्ट कार्य – आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी दमोह देहात निरी. सत्येन्द्र सिंह राजपूत, उनि गरिमा मिश्रा, सउनि विजय चौबे, सउनि के. एल. अठ्या, प्र. आर दिनेश, प्र. आर फिरदोस, आर. दीपचंद की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

  1. अवैध शराब  के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, कुल 589 पाव अवैध शराब जप्त,04 आरोपी गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के द्वारा जिला दमोह में अवैध शराब का क्रय-विक्रय एवं परिवहन करने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 15.06.23 को मुखबिर सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के निर्देशन एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दमोह देहात निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपूत एवं चौकी सागरनाका स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही करते हुए रामेश्वर उर्फ पप्पू पटैल के रहवासी मकान मड़ियाहार से 8 पेटी देशी मदिरा एवं 2 पेटी लाल बादशाह शराब एवं 22 पाव थैले में लीटर अवैध शराब कीमती 50200/- रुपये की आरोपी रामेश्वर उर्फ पप्पू पटैल के रहवासी मकान से बरामद की गयी । कुल 90.360 आरोपी से पूंछताछ करने पर इन्द्रपाल उर्फ इंदु निवासी हिरदेपुर एवं लब्बू राय निवासी सिविल वार्ड 9 एवं बिज्जू उर्फ बिजेन्द्र नानवानी के द्वारा 2-2 पेटी करके आरोपी रामेश्वर के पास रखना बताया। आरोपी इन्द्रपाल, लब्बू राय एवं बिज्जू उर्फ बिजेन्द्र की तलाश की जिनके कब्जे से पृथक-पृथक कुल 67 पाव अवैध शराब एवं एक मो.सा. जप्त की गयी । । आरोपियों के विरुद्ध थाना दमोह देहात में अपराध क्र 375/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को माननीय न्यायालय जेआर पर पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी-

1. रामेश्वर उर्फ पप्पू पटैल पिता अच्छेलाल पटैल उम्र 40 साल निवासी मड़ियाहार

2. इन्द्रपाल उर्फ इंदु ठाकुर पिता कल्याण सींग ठाकुर उम्र 36 साल निवासी हिरिदेपुर दमोह 3 लब्बू राय पिता रामजी राय उम्र 48 निवासी सिविल वार्ड 09 दमोह

4. बिज्जू उर्फ बृजेन्द्र नानवानी पिता गोकलदास नानवानी उम्र 50 साल नि. सिंधी केम्प कालोनी वार्ड नं. 09 दमोह कोतवाली

1. अवैध शराब 589 पाव (106.02 लीटर) कीमती 56000/- रुपये

2 एक मो.सा. हीरो सीडी डीलक्स क्र MP-34 MI – 7684

जप्त मशरुका –

उत्कृष्ट कार्य-

थाना प्रभारी दमोह देहात निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपूत, उनि गरिमा मिश्रा, सउनि के एल अठ्या आर. दीपेश, आर. दीपचंद, सैनिक सुनील, सैनिक गीता पटैल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Related posts

Leave a Comment