दमोह-शहर में दूसरी बार विशाल खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन होने जा रहा है इस विशाल भजन संध्या में अपनी मधुर आवाज से लोगों को भारत के सुप्रसिद्ध कलाकार भजन गायक आलिया शर्मा कानपुर, बेटू शर्मा कानपुर चेतन शर्मा भोपाल, प्रदीप चंदेल गुना, यशि चौरसिया करेली, त्रशित कश्यप कानपुर आनंदित करेंगे। इस दौरान आयोजकों ने बताया दमोह में दूसरी बार भारत के सबसे बड़े कलाकार भजन सम्राट वाले के द्वारा खाटू श्याम बाबा एक शाम खाटू वाले के नाम भव्य दरबार में छप्पन भोग अखंड ज्योति पुष्प वर्ष से भजन कर गुणगान किया जाएगा। इस भजन संध्या का आयोजन 28 दिसंबर दिन शनिवार को नीलकमल गार्डन दमोह में किया जाएगा सांय6 बजे भजन संध्या शुरू होकर प्रभु इच्छा तक चलेगी इस दौरान जय श्री श्याम भक्त मंडल सेवा समिति द्वारा बताया गया इस भजन संध्या के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म के प्रचार प्रचार के साथ युवाओं में भगवान की आस्था व भारतीय संस्कृति को अपने संस्कारों में लाना है। इसके साथ ही बाबा श्री खाटू श्याम के नाम की घर-घर अलख जगाना इस धार्मिक आयोजन के द्वारा जिला दमोह के नवीन प्रतिभाओं को विशाल मंच प्रदान करना तथा नवीन प्रतिभाओं को सम्मानित करना श्री श्याम भक्त मंडल दमोह द्वारा आप सभी जनता जनार्दन क्षेत्र वासियों धर्म प्रेमियों बंधु माता प्रेमियों से विनम्र निवेदन है कि आकर धर्म लाभ लेवे
दमोह में 28 को होगा विशाल खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन
