विधानसभा उपचुनाव में शिवसेना ने किया उम्मीदवार का ऐलान

 

राज पाठक उर्फ राजा भैया नरसिंहगढ़ होंगे दमोह 55 विधानसभा उपचुनाव में शिवसेना

के उम्मीदवार

राज पाठक उर्फ राजा भैया नरसिंहगढ़ होंगे दमोह 55 विधानसभा उपचुनाव में शिवसेना के उम्मीदवार
“समय नदी की धार में जिसमें सब बह जाया करते हैं,
पर होते हैं कुछ लोग जो इतिहास बनाया करते हैं।”

आज  दिनांक : 20/03/2021 शिवसेना मध्य प्रदेश राज्य उपप्रमुख एवं प्रभारी सागर संभाग, सागर (म.प्र.) श्री पप्पू तिवारी जी की अध्यक्षता में सभी शिवसेना के दमोह इकाई द्वारा और सागर संभाग द्वारा चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गई। जिसमें केवल दमोह जिले में होने वाले दमोह 55 विधानसभा उपचुनाव पर चर्चा की गई। सभी के द्वारा यह विचार व्यक्त किया गया कि शिवसेना का भी एक प्रत्याशी दमोह 55 विधानसभा उपचुनाव में उतारा जाए।
जिस पर सभी पदाधिकारियों एवं चुनाव संचालन समिति ने राज पाठक उर्फ राजा भैया नरसिंहगढ़ जिला दमोह के प्रत्याशी घोषित करने की सर्व समिति से एक मत हो कर चुनाव लड़ने हेतु सहमति दी।

-पप्पू तिवारी
शिवसेना मध्य प्रदेश राज्य उपप्रमुख एवं प्रभारी सागर संभाग, सागर (म.प्र.)

“समय नदी की धार में जिसमें सब बह जाया करते हैं,

पर होते हैं कुछ लोग जो इतिहास बनाया करते हैं।”

 

आज दिनांक : 20/03/2021 शिवसेना मध्य प्रदेश राज्य उपप्रमुख एवं प्रभारी सागर संभाग, सागर (म.प्र.) श्री पप्पू तिवारी जी की अध्यक्षता में सभी शिवसेना के दमोह इकाई द्वारा और सागर संभाग द्वारा चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गई। जिसमें केवल दमोह जिले में होने वाले दमोह 55 विधानसभा उपचुनाव पर चर्चा की गई। सभी के द्वारा यह विचार व्यक्त किया गया कि शिवसेना का भी एक प्रत्याशी दमोह 55 विधानसभा उपचुनाव में उतारा जाए।

जिस पर सभी पदाधिकारियों एवं चुनाव संचालन समिति ने राज पाठक उर्फ राजा भैया नरसिंहगढ़ जिला दमोह के प्रत्याशी घोषित करने की सर्व समिति से एक मत हो कर चुनाव लड़ने हेतु सहमति दी।

 

-पप्पू तिवारी

शिवसेना मध्य प्रदेश राज्य उपप्रमुख एवं प्रभारी सागर संभाग, सागर (म.प्र.)

Related posts

Leave a Comment