आज 158 मरीज सामने आये

आज 158 मरीज सामने आये

दमोह : 14 मई 2021

आज 158 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें जबलपुर नाका दमोह से 01, आमचौपरा से 01, सागर नाका दमोह से 02, पठानी मुहल्ला दमोह से 02, झिरा से 02, लोकू दमोह से 01, नरसिंहगढ से 03, इमलिया से 01, विजय नगर दमोह से 01, दमोह से 24, मुसकी बाबा दमोह से 01, राय चौराहा दमोह से 02, वसुंधरा कॉलोनी दमोह से 01, बांसा से 01, केरबना से 01, सतपारा से 03, किल्लाई नाका दमोह से 01, ढिगसर से 01, बनवार से 01, हटा से 04, माहाकाली चौराहा दमोह से 01, इमलाई से 01, पिपरिया से 01, बोतराई से 03, हिरदेपुर से 01, कुमेरिया से 01, खिरिया से 01, लक्ष्मण कुटी से 01, सदगुवा से 01, सिंगपुर से 02, हथना से 01, करैया हजारी से 07, उमरी से 01, तिदनी से 01, बम्होरी से 03, पथरिया से 09, बटियागढ से 04, बेलापुरवा से 01, कैथोरा से 01, कुलुआ से 01, बरौदा से 01, कोडिया से 01, पटेरा से 01, सिंग्रामपुर से 01, जबेरा से 02, कनसारी पटी से 01, कोडाकला से 01, भाटखमरिया से 01, घटेरा से 01, मझगुवा से 01, सिमरी से 01, अर्थखेडा से 01, रमपुरा से 01, कनेपुर से 01, छुल्ला से 01, किन्द्रहो से 01, नदंरई से 05, बांसाकला से 02, टीला से 02, लखरौनी से 03, सरखडी से 01, मडिया से 04, सारसबगली से 09, तारादेही से 02, तेदूखेडा से 11, नरगुवा से 01, तेजगढ से 03, सामनापुर से 01, बांसा तारखेडा से 01 शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें

Related posts

Leave a Comment