लॉक डाउन का पालन कराने जबेरा पुलिस की कार्यवाही जारी

लॉक डाउन का पालन कराने जबेरा पुलिस की कार्यवाही जारी

दमोह: 18 मई 2021

 

कोरोना संक्रमण में लॉक डाउन का पालन कराने पुलिस अधीक्षक डी. आर. तेनीवार के निदेशन में थाना जबेरा में थाना प्रभारी कमलेश तिवारी द्वारा लगातार सघन वाहन चेकिंग,बिना माक्स व दुकानदारों द्वारा चोरी छिपे दुकान चलाने बालो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

 

थाना प्रभारी द्वारा अलग अलग टीमें बनाकर लगातार जबेरा कस्बा सहित क्षेत्र में भ्रमण कर कार्यबाही की जा रही। जबेरा पुलिस द्वारा अब तक बिना माक्स वाले 403 व्यक्तियों पर चलानी कार्यवाही की गई। जिसमे 43000 रुपये व मोटर व्हीकल एक्ट में 103 व्यक्तियों से करीब 25000 रूपये की राजस्व की प्राप्ति हुई।

 

साथ ही चोरी छिपे दुकान संचालित करने वाले 5 दुकानदारों पर धारा 188 की कार्यवाही की गई एव 4 व्यक्तियों पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाहियो में पुलिस स्टाप से एसआई एम पी सिंह, एएसआई गोस्वामी, अशोक सिंह, एस एस दीवान, प्रधान आरक्षक विजय आरक्षक महेन्द्र साहू, भागवत कुर्मी, राजकुमार रोहित, रघु राज, रवि,प्रकाश, रणमत, महिला आरक्षक सोनम, स्वाति, कंचन, नगर रक्षा समिति सदस्य सुरेंद्र ठाकुर,सुशील,राजा तिवारी,मनीष राय,आशु,महेंद्र मिथुन सहित पुलिस कर्मी सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

Leave a Comment