ए.डी.आर. सेंटर, जिला न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर सम्पन्न

ए.डी.आर. सेंटर, जिला न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर सम्पन्न

 

हटा,पथरिया एवं दमोह में 61 व्यक्तियों ने किया रक्तदान

 

दमोह : 26 जून 2021

 

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार प्रिसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेनुका कंचन के मार्गदर्शन में आज ए.डी.आर. सेंटर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह एवं तहसील विधिक सेवा समिति हटा, पथरिया व तेंदूखेड़ा में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।

 

उक्त शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संदीप श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश दमोह श्री आर.एस.शर्मा, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री बी.डी. पांडे एवं अन्य समस्त न्यायाधीशगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी, शासकीय चिकित्सालय दमोह की टीम, पीएलव्ही, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह के कर्मचारीगण, न्यायालयीन कर्मचारी, अध्यक्ष, न्यायिक कर्मचारी संघ दमोह उपस्थिति रहे तथा रक्त दान कर शिविर का सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया गया। साथ ही फाउंडेशन, रोटरी क्लब एवं लाॅयंस क्लब के पदाधिकारीगणों का रक्तदान शिविर का सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा है।

 

उक्त शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह में 34 व्यक्ति, तहसील विधिक सेवा समिति हटा से 06 व्यक्ति, तहसील विधिक सेवा समिति पथरिया से 03 व्यक्ति एवं तहसील विधिक सेवा समिति तेंदूखेड़ा से 18 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। इस प्रकार दमोह जिले से कुल 61 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया गया।

 

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उक्त शिविर को सफल बनाये जाने में सहयोग हेतु सभी का आभार व्यक्त किया है।

Related posts

Leave a Comment