हटा थाना क्षेत्रान्तर्गत अन्धे हत्या काण्ड के आरोपी की 48 घंटे के अन्दर गिरफ्तारी

हटा थाना क्षेत्रान्तर्गत अन्धे हत्या काण्ड के आरोपी की 48 घंटे के अन्दर गिरफ्तार


दिनांक 24.06.2021 को रिपोर्टकर्ता श्रीमति बबीताबाई पति खरगराम अहिरवार उम्र 35 साल निवासी चण्डी जी वार्ड हटा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख करायी कि इसकी सास बड़ी बहू अहिरवार पति चिन्तु अहिरवार उम्र 70 साल निवासी चण्डी जी वार्ड हटा अपने घर में मृत अवस्था में पड़ी है। मूर्तिका की मृत्यु के समय घर में मृतिका का लड़का खरगराम अहिरवार उपस्थित था। जो थाना पर मर्ग क्रं. 43/21 धारा 174 जाफी का कायम कर जांच की गई। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर मृतिका की हत्या होना पाये जाने पर अप. क्रं. 312/21 धारा 302 नाहि. का कायम किया गया। तथा मृतिका के लड़के खरगराम अहिरवार पिता चिन्तु अहिरवार उम्र 38 साल निवासी चण्डी जी वार्ड हटा पर मृतिका की हत्या करने का संदेह होने पर इसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर इससे पूछताछ की गई। जो अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी खरगराम अहिरवार पेशे से बस ड्राईवर है और शराब पीने का आदि है। आपराधिक प्रवृत्ति का है। जिस पर पूर्व में भी कई अपराध दर्ज है। आरोपी खरंगराम अहिरवार अपनी सारी कमाई दारूखोरी मे खर्च करता था। तथा पैसों की कमी होने पर अपनी मां बड़ी बहू से पैसे मांगता था न मिलने पर लडाई झगड़ा करता था। आरोपी खरगराम अहिरवार मृतिका बड़ी बहू अहिरवार के गहने व पैसे प्राप्त करना चाहता था। जो मृतिका के द्वारा उसे न दिये जाने पर खरगराम अहिरवार ने मृतिका बङी बहू अहिरवार की दीवाल मे सिर मारकर हत्या कर दी और मृतिका के 10 हजार रूपये व सोने का पांचाली हार, सोने का मंगलसूत्र व सोने का ताबीज उसके कपड़ी से निकाल लिये खरगराम अहिरवार के कब्जे से उक्त पैसे व गहने बरामद किये गये है। आरोपी खरगराम उर्फ लड्डू अहिरवार निवासी चण्डी जी वार्ड हटा को आज दि.27.06.2021 को माननीय न्यायालय हटा पेश किया जावेगा

 

 

 

एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी हटा निरीक्षक मनीष मिश्रा व उनकी टीम के सउनि. रामकुमार ठाकुर, सउनि, मनीष यादव, का.वा. प्रआर, शैलेन्द्र सिंह, आर. अजय नायक, आर. जितेन्द्र लडिया, आर. महेन्द्र रैकवार का विशेष योगदान

Related posts

Leave a Comment