कार्यवाहक प्रधान आरक्षकों को पुलिस कन्ट्रोल रूम दमोह में दिया गया प्रशिक्षण पुलिस अधीक्षक दमोह के द्वारा

कार्यवाहक प्रधान आरक्षकों को पुलिस कन्ट्रोल रूम दमोह में दिया गया प्रशिक्षण पुलिस अधीक्षक दमोह के द्वारा दिनांक 30.6.2021 को आरक्षक से पदोन्नत हुये कार्यवाहक प्रधान आरक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें जिला दमोह में द्वितीय बैच में दिनांक 30.6. 2021 को 36 कार्यवाहक प्रधान आरक्षको को श्रीमान् पुलिस उप महानिरीक्षक सागर रेंज सागर श्री आर. एस. डहेरिया, पुलिस अधीक्षक दमोह, अतिoपुलिस अधीक्षक दमोह, निरीक्षक वीरेन्द्र बहादुर थाना प्रभारी बटियागढ़, एफ. एस. एल. अधिकारी श्रीमति किरण सिंह एवं सउनि वीरन्द्र श्रीवास्तव के द्वारा पुलिस रेग्युलेशन के अनुसार प्र०आर० लेखक गश्ती के कर्तव्य एवं थाना रिकार्ड संधारण, धारा 154 सीआरपीसी से 173 सीआरपीसी के बारे में जानकारी, घटना स्थल सुरक्षा, साक्ष्य संकलन एवं जप्ती के दौरान बरती जाने वाली सावधानिया, प्र०आर० द्वारा विवेचना के अतिरिक्त की जाने वाली अन्य कार्यवाही एवं जांच कार्यवाही प्रकरण कायमी विवेचना एवं गिरफ्तारी के समय बरती जाने वाली सावधानिया संबंधी विषयो पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा किया गया।

 

में सेवानिवृत्त पुलिस अधिo / कर्मचारियों के सम्मान के साथ किया गया पौधारोपण, दिनांक 30.6.2021 को पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों के सेवानिवृत्त के अवसर पर श्रीमान् पुलिस उप महानिरीक्षक सागर रेंज सागर पुलिस अधीक्षक दमोह, अति०पुलिस अधीक्षक दमोह, नगर पुलिस अधीक्षक दमोह एवं एसडीओपी हटा, तेन्दूखेड़ा सहित पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में 10 अधिकारी / कर्मचारियों का सम्मान किया गया एवं नई पहल के साथ समस्त सेवानिवृत्त अधिकारी / कर्मचारियो से नये पुलिस कंट्रोल रूम जिला दमोह के प्रागंण में पौधारोपण किया गया।

 

  1. जिला दमोह की प्रथम महिला आरक्षक, उप निरीक्षक के पद से हुई सेवा निवृत्त आज दिनांक 30.06.2021 को पुलिस कन्ट्रोल रूम दमोह हुये सेवानिवृत्त अधिo / कर्मचारियों में प्रथम महिला आरक्षक नर्वदा कोरी जो वर्ष 1982 में पुलिस विभाग में नियुक्त हुई थी जिन्होने अपने पूर्ण सेवाकाल होने के दौरान कार्यवाहक उप निरीक्षक के पद तक पहुंचकर सेवानिवृत्त हुई जिनका समस्त अधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया एवं उनके द्वारा भी पौधारोपण किया गया।

Related posts

Leave a Comment