जिले में पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग दौरान की गई चालानी कार्यवाही

जिले में पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग दौरान की गई चालानी कार्यवाही

दिनांक 02.07.21 को जिला दमोह के थाना गैसाबाद में कुल 20 वाहन चैक कर 04 वाहन, थाना पटेरा में कुल 24 वाहन चैक कर 08 वाहन, थाना पथरिया में कुल 12 वाहन चैक कर 05 वाहन, थाना हिण्डोरिया में कुल 24 वाहन चैक कर 10 वाहन, थाना जबेरा में कुल 30 वाहन चैक कर 06 वाहन, थाना तेजगढ़ में 35 वाहन चैक कर 06 वाहन, थाना कोतवाली में कुल 20 वाहन चैक कर 05 वाहन, थाना दमोह देहात में कुल 30 वाहन चैक कर 07 वाहनो का चालान किया गया, कुल 195 वाहनो को चैक कर 51 वाहनो पर चालानी कार्यवाही कर कुल 14250 चालान राशि जमा की गई।

 

जिले में पुलिस द्वारा पकड़ी अवैध शराब

थाना तेन्दूखेड़ा- थाना प्रभारी तेन्दूखेड़ा को सूचना मिलने पर ग्राम तेन्दूखेड़ा में आरोपी प्रीति पति समीर उम्र 24 साल निवासी तेन्दूखेड़ा के पास से 05 लीठर कच्ची शराब कीमती 500 रू0 अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप0क्र0 281/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

थाना तेजगढ़- थाना प्रभारी तेजगढ़ को सूचना मिलने पर ग्राम हर्रई़ में आरोपी अतुल पिता मथुरा प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 19 साल निवासी हर्रई के पास से 48 पाव देशी मसाला शराब कीमती 5280 रू0 जप्त कर अप0क्र0 239/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

थाना नोहटा- थाना प्रभारी नोहटा को सूचना मिलने पर ग्राम नोहटा में आरोपी श्रीराम सीग लोधी पिता न्ननू सीग उम्र 30 निवासी नोहटा अवैध रूप से 07 अंग्रेजी एवं 10 पाव लाल मसाला शराब कीमती 2140 रू0 लिये मिला जिसे जप्त कर अप0क्र0 389/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 

Related posts

Leave a Comment