थाना बटियागढ़ क्षेत्रान्तर्गत हुई अज्ञात लूट का खुलासा

 

*थाना बटियागढ़ क्षेत्रान्तर्गत हुई अज्ञात लूट का खुलासा *

दिनांक 30.06.21 को फरियादी रामकिशन पिता हरिचंद्र दुबे निवासी केरबना द्वारा अपनी पत्नि के साथ जबलपुर से वापिस आते समय केरबना पथरिया मार्ग पर अज्ञात तीन बदमाशो द्वारा मोटर साइकिल को ओवर टेक करके मोटरसाईकिल रोककर मंगलसूत्र एवं नगद 2500/-रूपये एवं मोबाईल रेडमी कंपनी की लूट होने के संबंध में फरियादी द्वारा चैकी केरबना में रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर से अज्ञात 03 बदमाशों के विरूद्ध अपराध क्रमांक-300/2021 धारा 392 ताहि. का कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक सागर के सहयोग सायबर सेल दमोह एवं मुखबिर की सूचना से बदमाश नफीस उर्फ नब्फू पिता लतीफ खांन उम्र 28 साल निवासी सीताबावरी थाना कोतवाली दमोह से 500/-रूपये एवं एक मंगलसूत्र घटना में प्रयुक्त चाकू फरियादी का मोबाईल रेडमी कंपनी का बदमाश राजाबाबू उर्फ किशन आदिवासी उम्र 25 साल निवासी गायत्री मंदिर के नीचे पथरिया से नगदी 500/- रूपये घटना में प्रयुक्त चाकू घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल की कीमती 35000/- रूपये व दिनांक 10.07.2021 को विधि विरूद्ध बालक राजा पिता पहाड़ी खांन निवासी गायत्री मंदिर के नीचे पथरिया से 500/- रूपये नगदी घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया लूट किया गया मश्रूका 21500/- रूपये बरामद 1500/-रूपये नगदी एक मोबाईल रेडमी कंपनी कीमती 7000/-रूपये, एक सोने का मंगलसूत्र कीमती 12000/-रूपये कुल कीमती बरामद मश्रूका 20500/- रूपये आरोपी नफीस थाना दमोह देहात के अपराध क्रमांक 410/2021 धारा 392, 397, 394, 34 ताहि. में नामजद आरोपी है। आरोपी नफीस द्वारा किशन तलैया चैकी जबलपुर नाका थाना दमोह देहात अंतर्गत लूट की बारदात को अंजाम दिया गया है।

आरोपीगण आद्यतन अपराधी हैः- आरोपियो के विरूद्ध जिला दमोह एवं सागर में कई अपराध पंजीवद्ध है तथा जिला दमोह के निगरानी बदमाश है।

तरीका वारदातः- आरोपीगण मोटारसाईकिल पर से सुनसान स्थानो/ईलाको पर गुजरने वाले रहगीरो के साथ लूट की वारदात करते है। आरोपीगण द्वारा पथरिया एवं अन्य स्थानो पर वारदात की है

आरोपीगण के अन्य वारदात का खुलासा होने की सम्भावनाः- आरोपीगण के द्वारा दमोह देहात एवं सागर जिले के अन्य स्थानो पर वारदात के खुलासे की संभावना है।

सराहनीय कार्य:- वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उनि. कादिर खांन का.वा. उनि. एस.आर. रिछारिया सहायक उपनिरीक्षक रमाशंकर मिश्रा आरक्षक 132 रमाकांत आरक्षक 783 शशांक आरक्षक 220 नीलेश एवं सायबर सेल दमोह की टीम में प्र0आर0 353 सौरभ प्र0आर0 280 राकेश आर0 422 अजीत आरक्षक कुलदीप 830 आरक्षक मयूर 121 की अहम भूमिका रही है।

Related posts

Leave a Comment