अवैध मादक पदार्थ गांजा को पकड़ने में कोतवाली दमोह पुलिस को मिली बड़ी सफलता

अवैध मादक पदार्थ गांजा को पकड़ने में कोतवाली दमोह पुलिस को मिली बड़ी सफलता

संपूर्ण जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजा के क्रय विक्रय हेतु प्रभावी अंकुश लगाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह एवं नगर पुलिस अधीक्षक दमोह को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी दौरान दिनाँक 17/07/2021 को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि हटा रोड पर अवैध गांजे विक्रय हेतु आ रहा है जिस पर से पथरिया फाटक ओवर ब्रिज पर वाहन चेकिंग की गई दौरान वाहन चैंकिंग एक मोटरसाईकिल जिस पर 03 व्यक्ति बैठे हुये थे जिसमें से पीछे बैठे 02 व्यक्ति अपने साथ एक-एक बैग लिये थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे फोर्स की मदद से घेरकर पकड़ा गया पकडकर बैग चैक करने पर दोनों के बैग में से 6-6 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 12 किलो ग्राम कीमती लगभग 2,40,000/- रूपये का मिला अवैध मादक पदार्थ गांजा के क्रय विक्रय के संबंध में कोई कागज ना होने से आरोपीगणों को गिरफ्तारी का कारण बताते हुये गिरफ्तार किया गया व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जप्त किया गया। थाना पर अप.क्र. 782/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम किया गया

 

आरोपीगणों से होगी सघन पूछताछ आरोपीगणों से अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछताछ की जाकर अवैध मादक पदार्थ का स्त्रोत एवं फुटकर विक्रेताओं के सम्बंध में सघन पूछताछ की जा रही है एवं सभी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

 

गिरफ्तारशुदा आरोपीगण.

 

01. तहसीन खान पिता विलायत खान उम्र 28 साल निवासी बजरिया वार्ड नं. 03 जिला दमोह 02. रूप सिंह उर्फ फुल्ली पिता श्याम सिंह राजपूत उम्र 19 वर्ष निवासी सुल्तानी मुहल्ला बजरिया वार्ड नं. 07 जिला दमोह

 

03. आकाश सेन पिता बद्री प्रसाद सेन निवासी बजरिया वार्ड नं. 07 जिला दमोह

 

जप्तशदा मशरूका

 

01.12 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 2,40,000/- रूपये

 

02.02 बैग कीमती लगभग 500/- रूपये

 

03.01 मोटरसाईकिल क्र. एम. पी. 34 एमजी 4888 कीमती लगभग 50000/- रूपये 04.01 टच स्क्रीन रियल मी कंपनी का मोबाईल कीमती करीबन 5200/- रूपये

 

05. 490 रूपये नगद

 

कुल जप्ती लगभग 2,96, 190/- रूपये

 

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक

 

योगेन्द्र गायकवाड, का.वा. उपनिरीक्षक बी. आर. पटेल का.वा.सउनि. राजेन्द्र मिश्रा, का.वा. प्र.आर. 144 संजय पाठक, का.वा. प्र.आर. 39 लाल बहादुर का.वा. प्र. आर. 163 पंकज का.वा. प्र.आर. 558 पूरन आर. 195 सूर्यकांत पाण्डेय. आर. 500 आसिफ आर.695 रजनीश, आर.541 रामकुमार, आर.260 ब्रजेन्द्र आर.106 योगेन्द्र यादव चालक आर.नितिन, चालक आर. आकाश सैनिक 64 राकेश दुबे का सराहनीय योगदान रहा जिन्हें मेरे द्वारा पुरूष्कृत किया

Related posts

Leave a Comment