आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह का आयोजन*

 

*आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह का आयोजन*
* *आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का भव्य* *शुभारंभ**
आज दिनांक 20 जुलाई 2021 दिन मंगलवार को स्थानीय सिंघई धर्मशाला मैं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ, शिविर आयोजक जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा के अध्यक्ष सवन जैन सिलवर द्वारा बताया गया की जैन मिलन समय समय पर सामाजिक सरोकार के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया उसी क्रम में आज यह शिविर आयोजित किया गया है जो केवल दस बर्ष से अधिक की बालिकाओं के लिए आयोजित किया गया है यह शिविर पंद्रह दिवस का होगा जो पांच अगस्त तक चलेगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर वीरांगना कविता बजाज क्षेत्रीय महिला चेयरपर्सन और विशिष्ट अतिथि के तौर पर कविता जैन क्षेत्रीय महिला वाइस चेयरपर्सन,के साथ तारण तरण महिला परिषद की अध्यक्ष,रोशनी जैन ऐवं महिला समीति की अध्यक्ष ऐवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष,मोनिका सेठ,ऐवं शिखा जैन कराटे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर थी वही कार्यक्रम को गरिमामयी अध्यक्षता श्री मति पूजा सिद्धार्थ मलैया संचालक एकलव्य गौसंवर्धन न्यास ने प्रदान की उद्घाटन के अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष श्री मति सिद्धार्थ पूजा मलैया के द्वारा शिविर में भाग लेने वाली बालिकाओं को बुलाकर यह पूछा गया कि आपने शिविर में भाग क्यों लिया और बच्चों ने अपने विचार व्यक्त किए वर्तमान समय में बालिकाओं को असुरक्षा महसूस होती है बालिकाओं ने कहा उन्हें अपनी आत्मरक्षा हेतु इस कार्यक्रम में भागीदारी की प्रबल इच्छा है अंत में पूजा मलैया द्वारा जैन मिलन से आग्रह किया की सामाजिक सरोकार के कार्य समाज के लिए ही नहीं अपितु संपूर्ण नगर के लिए होना चाहिए इसके लिए जो सहयोग चाहिए मलैया परिवार हमेशा की तरह आप के साथ है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कविता बजाज ने बताया जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा विभिन्न विषयों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर सर्वश्रेष्ठ शाखा बनने की ओर अग्रसर है और आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के लिए उन्होंने शुभ शुभकामनाएं प्रेषित की कविता जैन जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजकल की बच्चियों को अपनी आत्मरक्षा के लिए और लव जिहाद जैसी सामाजिक बुराइयों से बचने के लिए जागरूक होना आवश्यक है यह दमोह नगर का पहला कार्यक्रम है जिसमें नगर के सभी जिनालयों में सक्रिय महिला मिलन ऐवं महिला परिषद के साथ ही अन्य महिला मंडलों ने सामूहिक किसी कार्यक्रम में सहभागिता निभाई है जिसके लिए जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा बधाई की पात्र है शिविर की प्रशिक्षिका नित्या जैन निष्ठा जैन की मां और शिविर में विशेष सहयोगी भूमिका निभाने वाली श्रीमती शिखा जैन जी ने कहा कि आजकल क्योंकि असामाजिक तत्वों का बोलबाला है उससे बचने के लिए बचाव के लिए बच्चियों को आत्मरक्षा हेतु अपने आप को शारीरिक रूप से मजबूत करना आवश्यक है तारण समाज महिला समीति की अध्यक्ष रोशनी जैन ने कहा जैन मिलन ऐक मात्र ऐसा सामाजिक संगठन है जो समाज के सभी संघों को एकत्रित करने की छमता रखता है ऐवं जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह का इस कार्य में विशेष योगदान है कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर स्वामी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर महावीर प्रार्थना के साथ हुआ कार्यक्रम में जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा की अध्यक्ष सवन जैन मंत्री राजकुमार जैन, जिनेंद्र जैन उस्ताद, राजेश जैन ओशो, दिलेश जैन चौधरी,अवध जैन, दिनेश जैन, मुकेश जैन ग्रेन, सुधीर जैन डब्लू राजेश जैन लेखनी देखनी अशोक जैन राजेश जैन हर दुआ अवध जैन अरूण जैन कोर्ट जवाहर जैन फारिष्ट सहित समस्त सदस्यों की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन मुकेश जैन किराना विकल्प जैन एडवोकेट और आलोक पलंदी द्वारा किया गया कार्यक्रम का आभार विकास जैन रेलवे द्वारा किया गया और कार्यक्रम में विशेष रूप से सभी मिलन संगठनों,महिला परिषद के पदाधिकारियों ऐवं सामाजिक महिलाओं और बच्चों की भारी उपस्थिति रही

Related posts

Leave a Comment