प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिलों के नाम पर जनता से खुली लूट के खिलाफ शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 5 अगस्त को दोपहर 1 बजे बिजली दफ्तर का घेराव कर बिजली बिलों की होली जलाई जाएगी।

 

सागर/ प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिलों के नाम पर जनता से खुली लूट के खिलाफ शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 5 अगस्त को दोपहर 1 बजे बिजली दफ्तर का घेराव कर बिजली बिलों की होली जलाई जाएगी। इस प्रांत व्यापी विरोध प्रदर्शन को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक लेकर प्रदर्शन की व्यूह रचना पर चर्चा की। उन्होंने इस संबंध में विभिन्न कमेटियों का भी गठन किया है।

बैठक के अंत में अमर शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि तथा प्रसिद्ध कथाकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। बैठक के दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री त्रिलोकी नाथ कटारे के जन्मदिन पर उनके दीर्घ जीवन की शुभकामनाएं भी दी गई।

कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा हर गरीब मध्यम और आम तबके को एक रुपए यूनिट में बिजली दी जा रही थी। लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार स्थापित होने के बाद बिजली के बिलों में कई गुना वृद्धि होकर सैकड़ों की जगह अब हजारों रुपए वसूल किए जा रहे हैं। इस वसूली में बिजली अमला शोषण और अत्याचार के द्वारा आम जनता का दमन कर रहा है। सरकार कि इस वसूली के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर उक्त विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है जिसमें सभी कांग्रेसजनों के साथ साथ आम जनता की भागीदारी भी अपेक्षित है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सागर संभाग के प्रभारी डॉ संदीप सबलोक ने उक्त संबंध में बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिलों की अनैतिक लूट के खिलाफ आगामी 5 अगस्त को पूरे प्रदेश में एक साथ प्रांत व्यापी विरोध प्रदर्शन कर बिजली दफ्तरों को घेरा जाएगा। प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस सरकार में शुरू की गई इंदिरा ज्योति योजना समेत किसानों को बिजली में फिर से राहत देने तथा आम जनता के साथ शोषण एवं लूट को बंद करने की मांग की जाएगी।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया है। जिसके अंतर्गत

मुकुल पुरोहित प्रदेश महामंत्री जितेंद्र रोहन प्रदेश महामंत्री पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, प्रदेश उपा. किसान कांग्रेस राजकुमार पचौरी कार्य. अध्यक्ष गोवर्धन रैकवार प्रदेश उपा. मछुआ कांग्रेस रामकुमार पचौरी महामंत्री सिंटू कटारे (सेवादल) राहुल चौबे व कार्तिकेय रोहन (युवा कांग्रेस) प्रमिला सिंह (महिला कांग्रेस) सौरभ खटीक (एनएसयूआई) को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है।

इनके अलावा ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन की तैयारियों के लिए सिविल लाइन ब्लॉक क्रमांक 1 में सेवादल प्रदेश संयोजक विजय साहू डॉ सीबी तिवारी तथा ताहिर खान ब्लॉक क्रमांक 2 में भैयन पटेल महेश जाटव तथा शौकत अली ब्लॉक क्रमांक 3 में पप्पू गुप्ता जितेंद्र रोहण लक्ष्मीनारायण सोनकिया राजाराम सरवैया तथा चैतन्य कृष्ण पांडे को प्रभारी बनाया गया है।

प्रांत व्यापी विरोध प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष तथा पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे प्रदेश प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित व फिरदोस कुरेशी सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे डॉ किरणलता सोनी रजिया खान मीरा अहिरवार उर्मिला अहिरवार डॉ दिनेश पटेरिया डॉ सीवी तिवारी पप्पू गुप्ता शौकत अली गोवर्धन रैकवार दीनदयाल तिवारी सीताराम कक्का लक्ष्मीनारायण सोनाकिया रितेश पांडे ऋषभ जैन जतिन चौकसे अतुल नेमा ताहिर खान नितिन पचोरी राजाराम सरवैया लीलाधर सूर्यवंशी आनंद हेला अनुराग जोसेफ सुनील बाबा अनिल दक्ष राजेश कोरी हनीफ ठेकेदार विवेक मिश्रा विनोद कोरी बिल्ली रजक विवेक मिश्रा जमना प्रसाद सोनी अलीम खान तज्जू श्रीदास रैकवार महेंद्र साहू दुलीचंद सकवार हरिश्चंद्र सोनवार कुंजीलाल लड़िया समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

 

 

Related posts

Leave a Comment