आज दमोह नगर पालिका ने मिशन का मिशन फेल किया यह की मिशन अस्पताल द्वारा अपना मेडिकल कचरा नगर पालिका की डंपिंग ग्राउंड में डाला जा रहा था जिसके तहत दमोह नगर पालिका ने मिशन अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की और यह हिदायत दी की बीमारियों के बचाव के लिए मिशन अस्पताल द्वारा ऐसी घटना फिर न हो , इस घटना में दमोह सीएमओ निशी कांत शुक्ला ने कार्यवाही की, वैसे ही पूरा देश कोविड-और डेंगू की महामारी से जूझ रहा है ऐसे में अस्पताल प्रबंधन का
यह कार्य निंदनीय है,
मिशन का हुआ मिशन फेल
