खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा धगट चौराहा स्थित श्री पदमावती ट्रेडर्स का औचक निरीक्षण, प्रेस्टीज रिफाइंड सोयाबीन तेल के लिए गए नमूनें,

खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा धगट चौराहा स्थित श्री पदमावती ट्रेडर्स का औचक निरीक्षण,

 

प्रेस्टीज रिफाइंड सोयाबीन तेल के लिए गए नमूनें,

शिकायत,मैजिक बॉक्स की सहायता से की गई खाद्य सामग्री की गुणवत्ता जांच

दमोह: 23 सितम्बर 2021

 

कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य के दिये गये निर्देशों के तहत डी.ओ. खाद्य सुरक्षा प्रशासन डॉ. संगीता त्रिवेदी के मार्गदर्शन पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार अहिरवाल ने प्राप्त शिकायत के आधार पर निरीक्षण कार्यवाही करते हुए, दमोह के धगट चौराहा स्थित पदमावती ट्रेडर्स प्रो.विकास जैन का औचक निरीक्षण किया एवं विक्रय हेतु संग्रहित प्रेस्टीज ब्रांड रिफाइंड सोयाबीन तेल के नमूनें जांच हेतु लिए हैं, फर्म प्रेस्टीज ब्रांड रिफाइंड सोयाबीन तेल की दमोह जिले के लिए अधिकृत होलसेल एजेंसी है। प्रेस्टीज फीड्स मिल्स लिमिटेड कंपनी द्वारा दमोह में अनाधिकृत रूप से प्रेस्टीज ब्रांड रिफाइंड सोयाबीन तेल के विक्रय की शिकायत की थी कि चरहाई बाजार स्थित देवी प्रसाद बाबूलाल,मीट मार्केट एवं मोरगंज गल्ला मंडी में अनाधिकृत खाद्य विक्रेताओं द्वारा कम दाम में प्रेस्टीज रिफाइंड सोयाबीन तेल का विक्रय किया जा रहा है जोकि संभवतः नकली हो सकता है।

 

खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा लगातार विभिन्न किराना दुकानों से प्रेस्टीज ब्रांड रिफाइंड सोयाबीन तेल के नमूनें लिए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान परिसर में फ़ूड पंजीयन की प्रति लगी हुई नहीं पाई गई है तथा फ़ूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड लगा हुआ नहीं पाया गया है। फ़ूड हैंडलर्स के वार्षिक मेडिकल परीक्षण करवाने एवं पेस्ट कंट्रोल प्रबंधन की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इन खाद्य पदार्थों के नमूनों को जांच हेतु भोपाल स्तिथ राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अगर उक्त खाद्य पदार्थों के नमूनें मानक स्तर के नहीं पाए जाते हैं तो संबंधितों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment