कोतवाली दमोह पुलिस के द्वारा 01 ईनामी आरोपी सहित 03 गिरफ्तार संपूर्ण थाना कोतवाली क्षेत्र में फरार आरोपियों की धरपकङ हेतु अति पुलिस अधीक्षक दमोह एवं प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक दमोह व थाना प्रभारी कोतवाली दमोह को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था

कोतवाली दमोह पलिस के द्वारा 01 ईनामी आरोपी सहित 03 गिरफ्तार

 

संपूर्ण थाना कोतवाली क्षेत्र में फरार आरोपियों की धरपकङ हेतु अति पुलिस अधीक्षक दमोह एवं प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक दमोह व थाना प्रभारी कोतवाली दमोह को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में फरार ईनामी आरोपियो की धरपकङ हेतु थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपूत द्वारा एक टीम गठित की गई थी टीम के द्वारा ईनामी फरार आरोपी परवेज कुरैशी, गुलाम वारिस एवं यौन शोषण का आरोपी शहबाज मुसलमान को अलग- अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया है।

 

(1.) दिनाँक 15/11/2021 थाना कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सीताबावली मरघटा के पास एक व्यक्ति जो संदिग्ध है खड़ा है जिसके पास अवैध विस्फोटक है इस सूचना की तस्दीक की गई मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया वह व्यक्ति विभिन्न अपराधों में फरार आरोपी परवेज कुरैशी था जिसके पास से एक देशी हथगोला जप्त किया गया आरोपी परवेज पिता इदरीश कुरैशी उम्र 34 साल निवासी कसाई मण्डी दमोह को गिरफ्तार किया गया जिस पर थाना कोतवाली में अप.क्र. 1136/21 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अपराध आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया है आरोपी परवेज पिता इदरीश कुरैशी निवासी कसाई मण्डी

 

दमोह थाना कोतवाली जिस की गिरफ्तारी पर 3000/- का ईनाम ईनाम की उद्घोषणा की गई थी अपराधिक रिकार्ड:- आरोपी परवेज पिता इदरीश कुरैशी उम्र 36 साल निवासी कसाई मण्डी दमोह के विरूद्ध कुल 40 अपराध थाना कोतवाली दमोह के साथ साथ जिले के अन्य थानो में पंजीबद्ध है। आरोपी परवेज पिता इदरीश कुरैशी निवासी कसाई मण्डी निम्न अपराधो में फरार चल रहा था।

 

क्रं.

 

1.

 

अप.कं.

 

1171/20

 

695/21

 

701/21

 

717/21

 

736/21

 

770/21

 

789/21

 

927/21

 

1064/21

 

धारा

 

188,269,270 ताहि 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम

 

294,455, 323, 506, 34 ताहि 3,4,5 वि. प. अधि.

 

6 / 9,10,11 गौ वंश अधिनियम

 

6 / 9, 10, 11 गौ वंश अधिनियम

 

6 / 9, 10, 11 गौ वंश अधिनियम

 

6 / 9, 10, 11 गौ वंश अधिनियम

 

6 / 9, 10, 11 गौ वंश अधिनियम

 

6 / 9, 10,11 गौ वंश अधिनियम

 

279 ताहि 6/9, 10, 11 गौ वंश अधिनियम इजाफा धारा 465, 468

 

ताहि, 112/183, 122/177,131/177 एमव्ही एक्ट(2.) दिनाँक 15/11/2021 को कोतवाली दमोह पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि मुकेश कॉलोनी में स्कूल के पास तालाब की मोङ पर एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है जिसकी सूचना तस्दीक हेतु दविश दी गई मौके पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकङा गया जिसके पास से एक देशी हथगोला जप्त किया गया आरोपी गुलाम बारिश पिता असलम कुरैशी उम्र 22 साल निवासी बजरिया वार्ड नं. 01 दमोह को गिरफ्तार किया गया है। जिस पर थाना कोतवाली में अप.क्र. 1135/21 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जिस पर पूर्व में 04 अपराध पंजीबद्ध है।

 

(3.) दिनाँक 14/11/2021 को थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा शहबाज खान पिता अब्दुल शरीफ खान निवासी फुटेरा वार्ड नं. 5 पठानी मुहल्ला दमोह के विरुद्ध यौन शोषण की रिपोर्ट की थी जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्र. 1128/21 धारा 376 (2)एन, 323,450 ताहि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 48 घण्टे के अंदर आरोपी शहबाज पिता अब्दुल शरीफ खान को घेराबंदी कर पकड़ा गया है

 

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह राजपूत, उनि. सविता रजक, उनि. आलोक तिरपुडे, उनि. सियाराम सिंह, सउनि. रघुवीर सिंह, प्र. आर. 261 महेन्द्र पाण्डेय, प्र. आर. 39 लाल बहादुर, आर. 86 महेश आर. 195 सूर्यकांत आर. 228 नरेन्द्र, आर. 500 आसिफ आर. 541 रामकुमार, आर. 413 राजेश, म.आर. 868 सोनाली, सैनिक राकेश दुबे का सराहनीय योगदान रहा जिन्हे मेरे द्वारा पुरूष्कृत किया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment