व्यवस्थित और आनंदमय महोत्सव जनता के समक्ष प्रस्तुत कर सके, हम सभी का यही प्रयास है – सत्येन्द्र सिंह,

 

नोहटा महोत्सव एक भव्य स्वरूप लेगा जिसमें में आप सभी अवश्य पधारें – सत्येन्द्र सिंह,

महोत्सव संयोजक ने महोत्सव स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं मेला समिति की ली बैठक,

 

दमोह – 18 फरवरी से 28 फरवरी तक नोहलेश्वर महोत्सव नोहटा मेले का आयोजन संस्कृति, पर्यटन, धर्मस्य एवं धार्मिक न्यास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह लोधी के द्वारा दमोह जिले की जबेरा विधानसभा के ग्राम नोहटा में किया जा रहा है

 

। इस संबंध में महोत्सव के संयोजक सत्येंद्र सिंह ने महोत्सव स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही महोत्सव कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें महोत्सव की विभिन्न कार्यों को देख रहे प्रभारीयों से उनके कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर जानकारी ली गई। सत्येंद्र सिंह ने कहा कि नोहलेश्वर महोत्सव दिव्य और भव्य तभी बन सकेगा जब महोत्सव में आने वाले सभी जन को हम अपनी व्यवस्थाओं से संतुष्ट कर सकेंगे। किसी भी महोत्सव की सफलता उसकी सुव्यवस्थित कार्य योजना होती जो धरातल पर दिखाई दे। महोत्सव समिति का भी यही प्रयास रहेगा कि हम व्यवस्थित और आनंदमय महोत्सव जनता के समक्ष प्रस्तुत कर सके। 22 फरवरी से 26 फरवरी तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमे बुंदेलखंड के साथ साथ विश्व के सुप्रसिद्ध कलाकारों को भी देखने सुनने का अवसर मिलेगा जिसमे गायिका सुश्री शहनाज अख्तर, गायक कुनाल गंजावाला, गायिका सुश्री शारदा सरगम, कवि सम्मेलन पंचनाद जुगलबंदी जी, शैलेष लोढ़ा जी, भुवन मोहिनी जी, लक्ष्मण नेपाली जी, गायिका सुश्री अभिलिप्सा पाण्डा जी, गायक लखवीर सिंह लख्खा जी जैसे कलाकार शामिल है।

 

Related posts

Leave a Comment