अवैध मादक पदार्थ गांजा को पकड़ने में कोतवाली दमोह पुलिस को मिली बड़ी सफलता

अवैध मादक पदार्थ गांजा को पकड़ने में कोतवाली दमोह पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 

संपूर्ण जिले में अवैध मादक पदार्थ क्रय विक्रय हेतु प्रभावी अंकुश लगाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

 

दमोह एव नगर पुलिस अधीक्षक दमोह को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी दौरान दिनांक 17/12/2021 को कोतवाली पुलिस के द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान एक सफेद रंग स्कार्पियो वाहन रजिस्ट्रेशन के CD04ZX7077 को रोका गया। स्कार्पियों के वाहन चालक से नाम, पता पूछा गया जो नाम बताने से आना-कानी करने लगा स्कार्पियो वाहन में अन्य तीन और व्यक्ति बैठे हुये थे जो अपने-अपने पास एक-एक काले रंग का बैग रखे हुये थे जो चारो व्यक्ति स्कार्पियो वाहन से उतकर बैग लेकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें घेरकर तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया गया एवं एक व्यक्ति बैग लेकर भाग गया। पकड़े तीनो व्यक्तियों से उनके नाम पता पूछे गये स्कार्पियो चालक ने अपना नाम संतोष बारीक, रंजीत नायक एवं तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम शेख अफजल बताया। वाहन चालक संतोष बारीक ने अपने भागे हुये साथी का नाम राजेश साहू निवासी देवडोंगरा थाना पटेरा का होना बताया। पकड़े गये तीनो व्यक्तियों के बैगो की समक्ष राहगीरों के तलाशी की गई जिनके बैगों के अंदर प्लास्टिक की पत्नी में मादक पदार्थ गाजा जैसी बस्तु लिये थे। सतोष बारीक से 07 किलो मादक पदार्थ गाजा जप्त किया गया, शेख अफजल के बैग से 6 किलो मादक पदार्थ गांजा एवं रंजीत नायक के बैग से 07 किलो अवैध मादक पदार्थ गाजा कुल 20 किलो कीमती लगभग 4,00000/- रूपये का मिला अवैध मादक पदार्थ गाजा के क्रय विक्रय के संबंध में कोई कागज ना होने से आरोपीगणों को गिरफ्तारी का कारण बताते हुये गिरफ्तार किया गया व घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन रजिस्ट्रेशन के CD04ZX7077 जप्त किया गया। थाना पर अप.क्र. 1205/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम किया गया

 

गिरफ्तारशुदा आरोपीगण

 

1. संतोष पिता निमाईन चरण बारीक उम्र 32 साल निवासी मणी कालोनी राउरकेला थाना रघुनाथ पाली उड़ीसा

 

2 रजीत पिता देवाकर नायक उम्र 27 साल निवासी तारापुर राउरकेला थाना रघुनाथ पाली उडीसा 3. शेख अफजल पिता शेख मुमताज उम्र 33 साल निवासी बरखेड़ा थाना कुठला जिला कटनी

 

फरार आरोपी :

 

1. राजेश साहू निवासी ग्राम देवडोंगरा थाना पटेरा जिला दमोह

 

जप्तशुदा मशरूका – 01. 20 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाजा कीमती 400000/- रूपये

 

02. 03 बैग कीमती लगभग 1500/- रूपये

 

03. 01 स्कार्पियो वाहन रजिस्ट्रेशन कं. CD04ZX7077 कीमती लगभग 1000000/- रूपये

 

d4. 02 टच स्क्रीन ओप्पो कंपनी का मोबाईल, 02 कीपेड मोबाईल कीमती करीबन 35000/- रूपये

 

d5. 1770/- रूपये नगद

 

कुल जप्तशुदा मशरूका कीमति- 14,36,770/- रूपये

 

तरीका-ए वारदात – आरोपीगण अपने पुराने ग्राहको से ऑनलाईन पेमेन्ट एप पेटीएम, फोनपे से रूपये प्राप्त कर बाद में एक स्कार्पियो गाड़ी जिसमें आरोपीगणों के द्वारा गांजा विक्रय करने के लिये सीट के नीचे अलग से एक बाक्स बनाया हुआ है जिससे आरोपीगण चैकिग में बच जाते थे और गांजा निर्वाथ रूप से बेच देते थे।

 

आरोपीगणों से होगी सघन पूछताछ – आरोपीगणों से अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछताछ की जाकर अवैध मादक पदार्थ का स्त्रोत एवं फुटकर विक्रेताओं के सम्बंध में सघन पूछताछ की गई। पकड़े गये सभी आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई, पकडे गये आरोपियों ने बताया कि भागे हुये आरोपी राजेश साहू निवासी ग्राम देवडोंगरा थाना पटेरा जिला दमोह के बैग में भी अवैध मादक पदार्थ गाजा था।

 

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम- थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक आलोक तिरपुडे,

 

उनि. बी.आर पटैल, प्रआर 163 पंकज, आर 86 महेश आर. 195 सूर्यकांत, आर 500 आसिफ आर. 228 नरेन्द्र, आर. 765 कामता, आर. 21 नितिन का सराहनीय योगदान रहा जिन्हे मेरे द्वारा पुरूष्कृत किया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment