बूथ विस्तारक योजना की शुरूआत में जिला अध्यक्ष ने बूथ केंद्र पर जाकर

बूथ विस्तारक योजना की शुरूआत में जिला अध्यक्ष ने बूथ केंद्र पर जाकर

जानकारी ली। दमोह। संगठन को मजबूत बनाने के लिए

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज से 10 दिन तक चलने वाले सम्पूर्ण प्रदेश

में शुरु किया गया जिसके चलते आज जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह ने दमयंती

नगर मण्डल अन्तर्गत मारूताल कुलुवा शक्ति केंद्र के मतदान केंद्र

235,236,237 तथा दीन दयाल मण्डल शक्ति केंद्र धरमपुरा के बूथ क्रमांक68,

69,70 और 71 पहुंचकर बूथ विस्तारक योजना की जानकारी ली और मतदान केंद्र

के अध्यक्ष से काम की जानकारी ली, इस अवसर पर मण्डल विस्तारक जिला मंत्री

वर्षा रैकवार,आई टी विस्तारक मनीष सोनी, शक्ति केंद्र विस्तारक अलोक

मुखरैयां, अशोक कंचन, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश पटेल, जिला सह मीडिया

प्रभारी महेन्द्र जैन, आई टी जिला संयोजक रिंकू गोस्वामी, जिला सोशल

मीडिया संदीप शर्मा, पंकज सेन की उपस्थिति रही। बांसा मण्डल के बूथ 44 पर

मण्डल बूथ विस्तारक वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह, जिला

उपाध्यक्ष संजय सेन पहुंचे, ग्राम शक्ति केंद्र प्रकाश पटेल, आई टी

प्रभारी सुनील जैन और मण्डल अध्यक्ष देवकी नंदन पटेल की उपस्थिति रही।

हटा ग्रामीण के हिनौता 113, 114, 115 बूथ पर पहुंच कर विधायक पी एल

तंतुवाय ने विस्‍तार योजना का कार्य प्रारंभ किया इस अवसर पर ग्रामीण

मंडल अध्‍यक्ष गोपाल पटैल शैलेष पटैल नरेद्र चौकरया आदि की उपस्थिति रही

बूथ क्रं; 39 पर भाजपा जिला उपाध्‍यक्ष चंद्रभान पटैल मंडल संयोजक अर्पित

जैन मंडल अ‍ध्‍यक्ष राजावीर सिंह ने पहुंच कर कार्य की शुरूआत की जबेरा

विधानसभा में आज जबेरा मंडल अंतर्गत बिछिया बूथ क्रं; 144 बूथ विस्‍तारक

योजना की शुरूआत की इस अवसर पर मंडल अध्‍यक्ष जुगल शर्मा, राजेश सिंघई की

उपस्थिति रही ।

Related posts

Leave a Comment