आज 101 केस सामने आये

आज 101 केस सामने आये

दमोह : 30 जनवरी 2022

आज 101 कोरोना के केस सामने आये हैं। इन मरीजों में 61, 39, 31, 61, 50, 38, 62, 21, 22, 28, 39, 38, 30, 52, 46, 43, 35, 63, 61, 42, 37, 32, 10, 07, 65, 05, 80, 28, 49, 26, 28, 52, 22, 23, 36, 22, 51, 45, 42, 47, 63, 75, 61, 26, 21, 20, 36, 39, 76, 40, 57, 40, 36, 30, 22, 38, 20, 40, 21, 50, 21, 10, 25, 52, 21, 38, 24, 30, 28, 27, 30, 55, 43, 38, 38, 18, 60, 05, 23, 05, 23, 75, 14, 13, 27, 38, 51, 07, 42, 15, 22, 72, 57, 57, 61, 23, 31, 68, 35, 25 एवं 26 उम्र के मरीज शामिल हैं। इनमें मंगल भवन के पास से 01, बजरिया वार्ड नं 05 से 01, जटाशंकर कॉलोनी से 01, फुटेरा वार्ड 04 से 02, श्रीवास्तव कॉलोनी से 02, कुम्हारी से 02, सिंधी कैम्प से 01, जबलपुर नाका से 03, इमलाई से 01, पिपरिया चंपत से 01, मल्लपुरा से 01, सिविल वार्ड 06 से 01, बडागांव से 01, दमोह से 07, सिविल वार्ड नं 09 से 01, आजाद वार्ड से 01, कृश्चियन कॉलोनी से 01, पुलिस लाईन से 02, शिवनगर से 01, आमचौपरा से 01, सागरनाका से 01, आवंरी से 01, नूरी नगर से 01, रसीलपुर से 01, सेमरा से 01, सिविल वार्ड दमोह से 01, श्रीराम कुंज कॉलोनी से 01, धरमपुरा वार्ड दमोह से 01, मागंज वार्ड से 01, धनगौर से 01, मोहद से 01, बम्होरी से 01, किल्लाई नाका से 01, मागंज वार्ड 01 से 01, एसपीएम नगर से 01, मागंज वार्ड 05 से 01, एरोरा कॉलोनी से 01, मागंज वार्ड नं 04 से 01, तेजगढ़ से 01, नरसिंहगढ़ से 02, बजरिया वार्ड नं 01 से 01, तीनगुल्ली से 01, सुरेखा कॉलोनी से 01, गार्डलाइन से 01, खामखेड़ा से 01, हिण्डोरिया से 07, रौड़ से 02, घटिया से 01, टपरिया से 01, जमुनिया से 01, पिपरिया साहनी से 01, पटना से 01, बादकपुर से 01, झागर से 06, पथरिया से 10, बांसाकला से 04, ग्वारी से 01, हजारी सेमरा से 01, इटवा से 01, लखरौनी से 01, जबेरा से 03 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी

रोको टोको अभियान अंतर्गत आज जिले में 44 व्यक्तियो पर चलानी कार्यवाही हुई

दमोह : 30 जनवरी 2022

कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत जिले में रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत बिना मास्क लगाए लोगों पर चालानी कार्यवाही प्रति व्यक्ति 100 रुपये के मान से की जा रही है। इसी क्रम में आज हटा में 11 व्यक्तियों से 1100, पथरिया में 5 व्यक्तियों से 500, तेंदूखेड़ा में 5 व्यक्तियों से 500, पटेरा में 18 व्यक्तियों से 1800 एवं जबेरा में 5 व्यक्तियों से 500 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई। इस प्रकार आज 44 व्यक्तियो पर चलानी कार्यवाही की गई।

Related posts

Leave a Comment