भाजपा सरकार के चौथे कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर पत्रकार वार्ता आयोजित

कोरोना संकट के बावजूद भाजपा सरकार ने विकास को अवरूद्ध नहीं होने दिया – राहुल सिंह

भाजपा सरकार के चौथे कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर पत्रकार वार्ता आयोजित

दमोह – मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के चौथे कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक निगम अध्यक्ष राहुल सिंह, जिला अध्यक्ष एडवोकेट प्रीतम सिंह लोधी, जिला उपाध्यक्ष संजय सेन, जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार, सह प्रभारी महेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष सुरेश पटेल, कार्यालय मंत्री रामलाल उपाध्याय, दमयंती मंडल अध्यक्ष पवन तिवारी की उपस्थिति में हुई
जिला अध्यक्ष एडवोकेट प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि प्रदेश के मुखिया और बेटे बेटियों के मामा शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 17 वर्ष पूरे होने पर एवं चौथे कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे होने पर पत्रकार वार्ता का आयोजन प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधायक गण एवं विधायक प्रत्याशियों के नेतृत्व में किया जा रहा है दमोह जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विगत 2 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किए गए विभिन्न विकास के कार्यों की जानकारी जनता तक पहुंचाना है। कोरोना के कठिन समय में शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार प्रदेश की बागडोर संभाली थी उसके उपरांत भी भाजपा सरकार ने विकास को अवरुद्ध नहीं होने दिया सरकार ने सभी वर्गों के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से कार्य किया है।
राहुल सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चौथे कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण हुए हैं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार संवेदना से भरी हुई कार्य कर रही है। सभी वर्गों के लिए किसान, युवा, बेटा, बेटी, महिला बुजुर्गों के लिए सरकार ने रात दिन चिंतन कर कल्याणकारी योजनाओं की एक श्रृंखला खड़ी की है। सरकार ने सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस प्रयास किए है। सरकार के प्रयासों के कारण मध्य प्रदेश विकसित प्रदेशों की बराबरी में खड़ा है दिग्विजय के कार्यकाल और कमलनाथ के कार्यकाल में कॉंग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार और लूट की राजनीति की है जिससे प्रदेश का विकास अवरुद्ध हुआ है। कमलनाथ सरकार ने लाडली लक्ष्मी जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाओं को बंद कर गरीबों के साथ अन्याय किया।
मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ है प्रदेश की जीडीपी निरंतर बढ़ रही है प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद ग्यारह लाख उन्त्तर हजार चार करोड रुपए हो गया है। प्रति व्यक्ति आय बढ़कर एक लाख चौबीस हजार प्रति वर्ष से अधिक हो गई है। प्रदेश का इंदौर स्वच्छता में लगातार पांचवीं बार नंबर वन रहकर देश में आईकॉन बना है, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, अनुसूचित जनजाति वर्ग परिवारों को रोजगार दिलाने में, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के उपयोग में प्रदेश नंबर वन है। जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत प्रदेश दूसरे स्थान पर है।
मध्य प्रदेश के 88 लाख घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ किया। सरकारी कर्मचारियों को 11% महंगाई भत्ता दिया जाएगा। पहली बार चाइल्ड बजट प्रस्तुत किया गया है। प्रदेश में धर्म स्वातंत्र्य विधेयक लागू किया गया। मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार करने वाले को फांसी देने का प्रावधान है‌। पिछड़ा वर्ग कल्याण के लिए राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का गठन किया गया। न्यायालय मामलों को छोड़कर प्रदेश की सरकारी भर्तियों और परीक्षाओं में 27% ओबीसी आरक्षण लागू करने का निर्णय लिया गया। पंचायती चुनावों में भी पिछड़ा वर्ग के हित में निर्णय लिया गया। प्रदेश में 25 लाख जनजातीय बच्चों को छात्रवृत्ति दे रही है। अनुसूचित जाति वर्ग के बीस लाख विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने का प्रावधान किया। स्वरोजगार हेतु रोजगार दिवस मनाने का निर्णय और स्वरोजगार की विभिन्न योजनाएं प्रदेश में संचालित है कमलनाथ सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया लेकिन भाजपा सरकार ने फसल बीमा, फसल हानि राहत, बिजली सब्सिडी जैसी कई योजनाओं एवं कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाया। कमलनाथ सरकार की गलती के कारण जो किसान बीमा से वंचित हो गए थे उन किसानों को भाजपा सरकार ने लाभ दिया। 2 वर्ष में 0% ब्याज पर किसानों को 29 हजार करोड़ का ऋण दिया। किसानों की उपज का एक एक दाना सरकार खरीद रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष ₹10000 किसानों के खाते में सहायता दी जा रही है। सिंचाई क्षमता का रकबा प्रदेश में बढ़ा है। उपलब्धि के तौर पर प्रदेश में 44605 करोड़ की लागत की केन बेतवा लिंक परियोजना की सौगात मिली है। गरीबों के हित में अनेक योजनाएं संचालित हो रही हैं प्रधानमंत्री आवास, भू अधिकार, जल जीवन मिशन, उज्जवला योजना, गरीब कल्याण योजना, स्वनिधि और पथ विक्रेता योजना में ब्याज मुक्त और आयुष्मान योजना में गरीबों को लाभ मिल रहा है। गरीब परिवार की बेटियों के कल्याण के लिए भी योजनाएं संचालित है। बेहतर शिक्षा के लिए सीएम राइज योजना के माध्यम से विद्यालय संचालित हो रहे हैं। संबल योजना फिर चालू की गई है प्रदेश में सिमी आतंकियों का सफाया भाजपा सरकार में हुआ। प्रदेश में सिमी नेटवर्क, नक्सली प्रभाव, डाकुओं के दबदबे और गुंडागर्दी के माहौल को साफ किया गया है। नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म करने वाले आरोपियों की संपत्तियों को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है। भू माफियाओं पर नकेल कसी जा रही है‌ प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे अनेकों काम है जिनसे भारतीय जनता पार्टी सरकार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जनता के विकास और उन्नति के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से कार्य करती आ रही है।

Related posts

Leave a Comment