भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक बैठक संपन्न


भाजपा के सभी पदाधिकारियों को पूर्ण मनोयोग से कार्य करना चाहिए – मुकेश चतुर्वेदी।
भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक बैठक संपन्न

दमोह। भारतीय जनता पार्टी की कामकाजी बैठक जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुई, जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष और सागर संभाग प्रभारी मुकेश चतुर्वेदी, युवा मोर्चा पूर्व अध्यक्ष और दमोह जिले के प्रभारी अभिलाष पांडेय उपस्थित रहे। मां भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके बैठक की शुरुआत हुई,जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह ने अतिथ द्वय का स्वागत किया। पूर्व सांसद डॉ रामकृष्ण कुसमरिया, पूर्व विधायक लखन पटेल, सोना बाई, पूर्व जिला अध्यक्ष विद्या सागर पांडेय,बिहारी लाल गौतम, नरेन्द्र व्यास, युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम पटेल मंचासिन रहें। जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह ने कामकाजी बैठक में जिले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रदान की और सभी कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा में सेवा कार्य जिले में समर्पण के साथ कार्य कर रहे है। संगठन के जिला प्रभारी अभिलाष पांडेय ने सेवा कार्य में लगे पदाधिकारियों से कहा कि पार्टी सतत आगे बढ़ चढ़ कर कार्य करने वाले लोगों को आगे बढ़ाने का काम करती हैं अतः सभी को रचनात्मक कार्यों के माध्यम से जुड़कर काम करना हैं।17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के सभी प्रभारियों से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य अतिथि मुकेश चतुर्वेदी ने कहा कि सभी को पार्टी के कार्यक्रमों को गंभीरता से लेकर कार्य करना है और सभी को एक होकर राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करना है, गांधी जयंती पर अपनी इच्छानुसार खादी के वस्त्र खरीदकर स्वदेशी अपनाओ अभियान को आगे बढ़ाने का काम करना हैं, पूरे मनोयोग से कार्य करके पार्टी का काम करने की सलाह दी। बैठक का संचालन जिला महामंत्री रामेश्वर चौधरी ने किया और आभार गोपाल पटेल ने किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष चंदभान पटेल, बृज गर्ग, अमित बजाज, अनुराग हजारी, विनोद राय, प्रदेश सह संयोजक बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ श्याम शिवहरे, जिला मंत्री वर्षा रैकवार, अरविन्द उपाध्याय, संजय यादव, जिला कार्यालय मंत्री रामलाल उपाध्याय, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश पटेल, जिला मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह परिहार, जिला सह मीडिया प्रभारी महेन्द्र जैन, शिव शंकर कुशवाहा, आई टी रिंकू गोस्वामी, संदीप शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष शिखा जैन, किसान मोर्चा अध्यक्ष हरिश्चंद पटेल, युवा मोर्चा अध्यक्ष भरत यादव, प्रकोष्ठ संयोजक कोशलेंद्र पांडेय, डॉ तरुण श्रीवास्तव, विक्रम सिंह राजपूत, मनोज सराफ, देवल कोरी, जुगल अग्रवाल, विकाश नामदेव, मोंटी रैकवार, एड लक्ष्मीकांत तिवारी, रमाकांत गोस्वामी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment