श्री बाघेश्वर धाम कलश यात्रा एवं राम कथा दौरान चोरी गये आभूषण एवं मोबाइल आरोपियों से जब्त किये गये

कोतवाली दमोह पुलिस द्वारा श्री बाघेश्वर धाम कलश यात्रा एवं राम कथा दौरान चोरी गये आभूषण एवं मोबाइल

आरोपियों से जब्त किये गये

घटना का संक्षिप्त विवरण:- श्री बाघेश्वर धाम कलश यात्रा एवं राम कथा दौरान चोरी गये जेबरात एवं मोबाइल की

तलाश पतारसी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली को निर्देशित किया गया था जो श्रीमान अतिए पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा पृथक से टीम गठित कर चोरी गये मशरूका एव सक्रिय चोरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। जो दिनांक 30.12.22 को थाना प्रभारी विजय राजपूत एवं टीम के द्वारा आरोपीगण 1. दीपक पिता कमल मोगिया (आदिवासी) उम्र 22 साल, 2. धरम पिता बाबू मोगिया (आदिवासी) उम्र 19 साल, 3. छारी पिता बाबूराम मोगिया (आदिवासी) उम्र 20 साल सभी निवासी ग्राम सलवन थाना गुलाबगंज जिला विदिशा के कब्जे से बाघेश्वर धाम कलश यात्रा एवं राम कथा दौरान चोरी गये दो सोने की माला कीमती करीब 33000/- रूपये, 14 एंड्रोयड मोबाइल कीमती करीब 169000/- रूपये मामले में जब्त किये है। पूछताछ पर अभियुक्त के द्वारा कलश यात्रा एवं राम कथा दौरान अलग- अलग स्थानों से एक साथ घुसकर भीड से मोबाइल चुराना बताया।

नाम आरोपी-: 1. दीपक पिता कमल मोगिया (आदिवासी) उम्र 22 साल नि० ग्राम सलवन थाना गुलाबगंज जिला विदिशा

2. धरम पिता बाबू मोगिया (आदिवासी) उम्र 19 साल नि0 ग्राम सलवन थाना गुलाबगंज जिला विदिशा 3. छारी पिता बाबूराम मोगिया (आदिवासी) उम्र 20 साल नि0 ग्राम सलवन थाना गुलाबगंज जिला विदिशा

-मशरूका:- 1. दो सोने की माला कीमती करीब 33000/- रूपये,

2. एंड्रोयड मोबाइल 14 कीमती करीब 169000/- रूपये

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 विजय राजपूत, उपनिरी रोहित द्विवेदी, सउनि गोविंद सिंह, सउनि प्रेमसिंह, प्र.आर. 608 अनिल, आर. 09 नवीन आर. 589 देवेन्द्र ठाकु आर. 106 योगेन्द्र, आर. 564 ओमप्रकाश रैकवार, आर0 228 नरेंद्र, आर.चा. 06 आकाश, म0आर0 684 संगीत म0आर0 740 साजली, म0आर0 868 सोनाली

Related posts

Leave a Comment