एटीम मशीन को गैस कटर से काटकर चोरी करने का प्रयास करने वाले गिरोह का फर्दाफाश

*एटीम मशीन को गैस कटर से काटकर चोरी करने का प्रयास करने वाले गिरोह का फर्दाफाश *
1. घटना का संक्षित विवरण:- दिनंाक 11-12.01.2023 की दरम्यादी रात्रि हिरदेपुर के पास लगे इंडिया वन तीन गुल्ली एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर रूपये निकालने का प्रयास किया जाकर एटीएम को क्षतिग्रस्त किया गया था जिस की रिपोर्ट पर से दिनंाक 19.1.2023 को थाना कोतवाली दमोह में अपराध क्रमांक 61/2023 धारा 379, 511 भा0द0वि0 कायम कर विवेचना में लिया गया था। दिनंाक 07.02.023 को थाना पथरिया में भी एटीएम को गैस कटर के काटकर रूपये चोरी करने का प्रयास किया था जिस पर से थाना पथरिया में अप0क्र0 81/2023 धारा 379, 511 ताहि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। घटना को गंभीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपीगणों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000-5000 रूपये का इनाम उद्धोषित किया गया था।
अज्ञात आरोपियो की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा लगातार प्रकरण की समीक्षा कर पतारसी हेतु संबंधित थाना एवं सायवर सेल को निदेर्शित किया गया था। सायवर सेल व थाना कोतवाली की संयुक्त टीम ने अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर निम्नलिखित आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया।
2. गिरफ्तारशुदा आरोपीगण:-
1ण् भगवत पटेल पिता कुन्दर पटेल उम्र 24 वर्ष नि0 वार्ड नंबर 4 शाहपुर थाना सानौधा जिला सागर।
2ण् उमेश रजक पिता मूलचन्द्र रजक उम्र 22 वर्ष नि0 ग्राम धुरा थाना सानौधा जिला सागर।
3ण् हरनाम पिता हरजु पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी गम्भीरिया थाना मकरोनिया जिला सागर।
आरोपीगणो से सधन पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि –

घटनायें जो की गई:-
1. ग्राम शाहपुर थाना सानौधा जिला सागर दिनांक 29.12.2022
2. जिला दमोह थाना कोतवाली घटना दिनांक 12.1.2022
3. ग्राम परसोरिया थाना सादौधा जिला सागर दिनंाक 12.1.2023
4. संजय चैराहा थाना पथरिया जिला दमोह दिनंाक 07.1.2023

4. तरीका वारदात:- मुख्य आरोपी भगवत पटेल पर काफी कर्ज था जो एटीएम तोड़कर उसमें से पैसे चोरी कर कर्ज उतारना चाहता था उसी उद्देश्य से आरोपी द्वार अपने गृह ग्राम शाहपुर में दिनंाक 29.12.22 को एटीएम तोड़ने का प्रयास किया जा सफल नही हुआ । बाद में आरोपी द्वारा यू टयूब पर वीडियो देखने के उपरंात गैस कटर से एटीएम काटने का प्रयास किया गया जिसमें व सफल नही हो पाया।

5. जप्त मशरूका:-
ऽ घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साईकिल काले रंग की बजाज पल्सर कीमती 50 हजार रूपये।
ऽ घटना के समय हाथ में पहने घड़ी कीमती 500 रूपये।
ऽ इलेक्ट्रानिक कटर कीमती 400 रूपयेे।
ऽ छेनी व हथोड़ी लगभग 200 रूपये।
6. अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी:- सत्येन्द्र सिंह राजपूत का0वा0 निरीक्षक प्रभारी सायवर सेल, विजय राजपूत का0 निरी0 थाना प्रभारी कोतवाली, उनि आलोक तिरपुडे प्र.आर. 86 महेश, प्र0आर. पंकज, प्र0आर0 280 राकेश अठ्या, प्र0आर0353 सौरभ टंडन, प्र0आर0 मयूर बड़गैया थाना पथरिया, आर0 रूप नारायण, आर. 830 कुलदीप।

Related posts

Leave a Comment