नौकरी दिलाने के नाम पर छात्रो के साथ की लाखो रूपयो की धोखाधडी, आरोपीगण 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

 नौकरी दिलाने के नाम पर छात्रो के साथ की लाखो रूपयो की धोखाधडी, आरोपीगण 24 घंटे के

अंदर गिरफ्तार दमोह जिले के बटियागढ़ थाना अंर्तगत दिनांक 22.06.23 को आवेदक गोविन्द प्रजापति पिता तुलाराम प्रजापति उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम आंजनी के द्वारा थाना बटियागढ़ में अपने साथी कैलाश प्रजापति एवं साहिल यादव, विक्रम, रोहित यादव व परिजन के साथ उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि ” खिल्लू रजक निवासी ग्राम आंजनी के द्वारा माह दिसम्बर 2022 में मेरे बड़े पापा श्री कालूराम प्रजापति से आकर बोले कि, हमारी पहिचान पुलिस विभाग में बड़े अधिकारी के रूप मे पदस्थ शिवानी सोनकिया (दीदी) से है जो कि, बटियागढ निवासी गिरीश सोनकिया की पुत्री है | शिवानी सोनकिया बागेश्वरधाम मे गुरूजी के माध्यम से हुई है उन्ही के माध्यम से नौकरी लगवाई जाती है। हम आपके लडके गोविन्द की नौकरी पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद पर लगवा दूंगा इसमे करीबन दो लाख रूपये का खर्च आयेगा। खिल्लू रजक ने कुछ दिन बाद मेरे बड़े पापा की बात अपने मोबाईल से शिवानी सोनकिया नामक महिला से एवं गुरूजी से करबाई । उसके बाद खिल्लू रजक ने साहिल यादव से मिलवाया खिल्लू ने उससे पुलिस विभाग में टीआई के पद पर नियुक्ति हेतु बात तय की थी। खिल्लू हम लोगो को मैहर भर्ती प्रकिया के तौर पर ले गया वहाँ पर सतीश उर्फ कमलेश रजक नाम का व्यक्ति मिला था जिसने हम लोगो से भर्ती के नाम पर हमारे पहिचान संबधी दस्तावेज की फोटो काँपी ली थी। और वही पर कमलेश और खिल्लू रजक ने मुझसे एक लाख सत्तहर हजार रूपये ले लिये और साहिल से पहिले ही खिल्लू ने दो लाख बीस हजार रूपये ले लिये थे और बोले दीदी और गुरूजी को यह पैसे और दस्तावेज देकर नियुक्ति पत्र ले लेगें, तुम लोगो को कुछ दिन इंतजार करना पडेगा। फिर कुछ दिनो के बाद दीदी का फोन आया और बोली कि, कुछ और लडके पुलिस में भर्ती करने पड़ेगें तब नियुक्ति पत्र आयेगा तब हम लोगो ने अपने परिचित / रिस्तेदार बिक्रम यादव, कैलाश प्रजापति एवं रोहित यादव की मुलाकात खिल्लू रजक से कराई थी जो खिल्लू रजक ने इसी प्रकार इन तीनो से भी पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो रूपये ले लिये थे। कमलेश रजक नाम का व्यक्ति हम पाँचो लोगो को दौड़ा के नाम पर क्रमशः अजयगढ, औरछा, अशोकनगर, करीला, अमरकंटक, पंचमनगर, बीलाबांध, चित्रकूट ले गया था और वहाँ पर भी दस-बीस हजार रूपये प्रत्येक बार किसी न किसी बात का ले लेता था एवं मुझसे व साहिल से पिस्टल दिलाने के नाम पर 25-25 हजार रूपये लिये थे। कुछ समय बाद खिल्लू रजक मेरे और कैलाश के पास मेरी उप निरीक्षक की पुलिस की वर्दी व कैलाश की आरक्षक की वर्दी लाया था और बोला था कि, कुछ ही दिन मे ज्वानिंग हो जायेगी पर आज दिनांक तक कुछ भी नही हुआ हम लोग समझ गये कि, हमारे साथ खिल्लू रजक और कमलेश रजक धोखाधडी कर रहे है खिल्लू रजक और कमलेश उर्फ सतीश रजक ने हम लोगो से कपट एवं बेईमानी पूर्वक प्रतिरूपण द्वारा छल कर धोखाधडी कर कुल 13 लाख 55 हजार रूपये ठगी की है ” जो रिपोर्ट पर थाना बटियागढ मे आरोपीयान के विरूध्द अपराध क्रमांक 196/23 धारा 419, 420, 34 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल बटियागढ़ पुलिस के द्वारा वरिष्ठ अधिकारीयो से मार्गदर्शन प्राप्त कर पर्याप्त साक्ष्य का संकलन किया गया एवं आरोपीगणो की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गई। आरोपीयो की निरंतर तलाश के उपरांत आरोपी खिल्लू पिता मथुरा प्रसाद रजक निवासी ग्राम आंजनी तथा कमलेश पिता केशवराम रजक निवासी ग्राम खिरिया बसिया थाना बटियागढ़ को 24 घंटे के अंदर दस्तयाब कर विधिवत गिरफ्तार किया गया है।

प्रकरण की विवेचना पर यह रोचक तथ्य सामने आया है कि, आरोपी कमलेश उर्फ सतीश रजक आवाज बदलकर मोबाईल पर बात करने का हुनर रखता है इसी के फलस्वरूप ही उसने अपने मोबाईल से शिवानी सोनकिया ( कथित पुलिस की आला अधिकारी) एवं कथित बागेश्वर धाम के गुरूजी बनकर पीडितो के साथ अपने साथी खिल्लू रजक के साथ मिलकर छल किया है। विदित हो कि, आरोपी कमलेश रजक के विरूध्द मे थाना दमोह देहात मे इसी प्रकार के फर्जीवाड़े की घटना कारित करने संबंधी अपराध पंजीबध्द हुआ था।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिवकुमार सिंह तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय पथरिया श्री आर. पी. रावत के नेतृत्व में निम्न पुलिस अधिकारी / कर्मचारीयो के द्वारा उक्त चर्चित धोखाधडी के प्रकरण के खुलासा एवं आरोपियो को पकड़ने मे उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य किया गयाः- उप निरीक्षक सोनाली जैन थाना प्रभारी बटियागढ, सउनि बालमुकुन्द, प्र. आर. सौरभ टण्डन, राकेश अठ्या, रामकुमार यादव, चन्द्रहास, आरक्षक अक्षय मिश्रा, पवन तिवारी, भगत सिंह, अरूण साहू एवं जिला बल सागर से उनि मोनीस भदौरिया, एचसी सौरभ रैकवार, आर अरूण की उल्लेखनीय भूमिका रही।

 

Related posts

Leave a Comment