थाना कुम्हारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता हत्या के प्रयास के आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार,

थाना कुम्हारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता हत्या के प्रयास के आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया

गिरफ्तार,

पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह सुनील तिवारी द्वारा शहर एवं देहात में हो रही गंभीर घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था।। थाना कुम्हारी मे दिनांक-03.09 23 को थाना पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कालाकोट में मुन्ना यादव के द्वारा उसके पिता पूरन यादव के साथ अत्याधिक मारपीट की गई है, पूरन यादव बेसुध घायल अवस्था में कुम्हारी- पटेरिया सड़क पर पड़ा है। जो थाना प्रभारी एवं उनकी टीम व्दारा सूचना पर मौका पर पहुचकर आहत पूरन यादव को शीघ्र शासकीय वाहन से उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया मौका पर उपस्थित आहत पूरन यादव की पत्नी श्रीमती अयोध्यारानी यादव पति पूरन यादव उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम कालाकोट की रिपोर्ट पर आरोपी मुन्ना यादव के विरुद्ध अप.क्र. 123/23 धारा 294,307 ताहि, का कायम कर विवेचना में लिया गया। जो श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह  संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन मे श्रीमान एसडीओपी महोदय हटा नीतेश पटेल के निर्देशन पर थाना प्रभारी कुम्हारी उनि रोहित कुमार द्विवेदी व उनके व्दारा हत्या के प्रयास के आरोपी मुन्ना यादव पिता पूरन यादव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कालाकोट थाना कुम्हारी जिला दमोह को 24 घंटे के अंदर विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी की निशादेही में घटना में प्रयुक्त एक लाठी की जप्ती की गई है पश्चात आरोपी को विधिवत माननीय न्यायालय पेश कर उपजेल हटा में दाखिल किया गया है। अभियुक्तः- मुन्ना पित। पूरन यादव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कालाकोट थाना कुम्हारी जिला दमोह

जती आलाजरब:- घटना में प्रयुक्त एक बांस की लाठी सराहनीय कार्य करने वाले अधि. कर्म के नाम:- उनि रोहित कुमार द्विवेदी, सउनि, राजेन्द्र मिश्रा, सउनि, पूर्णानंद मिश्रा, आर. 644 राजेश कुमार, आर. 731 रामबहादुर, आर. 508 नागेन्द्र म. आर. 849 रचना, सै. 315 रफीक खान सै. 42 ओमप्रकाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

Leave a Comment