थाना पथरिया क्षेत्रान्तर्गत हुये अंधे हत्या कांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा

थाना पथरिया क्षेत्रान्तर्गत हुये अंधे हत्या कांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा

दिनांक 23 मार्च 2024 को ग्राम सेमरा लोधी के चौकीदार संतोष आठ्या ने सूचना दी कि गांव के मुन्ना अहिरवार की लाश गांव के लाखन सिंह लोधी के घर के सामने सड़क पर पाई गई। लाश के ऊपर एक चीपए (पत्थर) रखा है जिसकी तस्दीक सेमरा लोधी में की गई और घटना सही पाई गई।

उक्त सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक, दमोह श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में व एसडीओपी पथरिया रघु केशरी की नेतृत्व में उक्त हत्या करने वाले आरोपी की पतारसी हेतु टीमों का गठन कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।

फरियादी संतोष आठ्या की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना पथरिया में हत्या का मामला दर्ज किया गया। इस अंधे हत्या की गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई थी, जिसे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एफ एस एल प्रभारी सागर, फिंगर प्रिंट टीम सागर, फोटोग्राफर दमोह, और डॉग स्कॉट दमोह द्वारा घटना स्थल की जांच कराई गई।

थाना प्रभारी पथरिया सुधीर बेगी द्वारा अपने स्टाफ के साथ तीन पार्टी बनाकर आरोपी की तलाश की गई। पुलिस की कठिन मेहनत एवं तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर संदेहियो से हिकमतअमली व बारीकी से पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरान संदेही लोटन लोधी द्वारा मृतक के बीच शराब पीने के बाद आपस में लड़ाई हो जाना जिस पर आरोपी लोटन लोधी द्वारा आक्रोशित होकर मृतक को पत्थर पटककर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी द्वारा मृतक का मोबाइल भी अपने साथ ले जाना स्वीकार किया, जिसे आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

अंधे कत्ल के खुलासा करने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकार / कर्मचारी निरी सुधीर कुमार बेगी, थाना प्रभारी पथरिया, उप निरी डी पी साहू, संतोष सिंह, सहो उप निरी इंद्राज सिंह, प्र आर संदीप कुशवाह, वीरेंद्र लोधी, राजेश चौबे, भगत, राकेश अठ्या, सौरभ टंडन, अजित दुवे आर राहुल, विक्रम, रामसिंह, मनीष बाल्मिकी, ओमप्रकाश, तेजेंद्र, विक्रम, कमल, नरेन्द्र, जितेंद्र म.आर. प्रतिभा, चालक मोहन की अहम भूमिका रही।

Related posts

Leave a Comment