नाले पर स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाही की गई.  

नाले पर स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की

कार्रवाही की गई. 


  1. कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत दमोह में अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में तहसीलदार मोहित जैन ने बताया कुछ दिनों पूर्व शिकायत प्राप्त हुई थी, चोपरा खुर्द में नाले पर पुरुषोत्तम तिवारी नामक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण करके दुकान बना ली गई थी, आज उसी के तहत अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया आज पुरुषोत्तम तिवारी द्वारा नाले पर स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाही की गई।

अतिक्रमण सिद्ध पाए जाने से अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाही की गई

अपर कमिश्नर सागर द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में अखिलेश रजक   लाडन बाग के खसरा नंबर 126 रकवा 022 हेक्टर के अंश भाग 010 हेक्टर पर अतिक्रमण सिद्ध पाए जाने से अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाही की गई। आज अखिलेश रजक द्वारा किए गए निर्माण को हटाया गया।

इन अवसर पर एसडीएम दमोह आरएल बागरी, सीएसपी अभिषेक तिवारी, तहसीदार महेंद्र प्रताप उदेनिया, तहसीलदार मोहित जैन, देहात थाना टीआई  बागरी सहित राजस्व विभाग अमला और पुलिस बल मौजूद रहा।

Related posts

Leave a Comment