दमोह शहर की इंद्रा कालोनी में लगाया गया  पहला स्मार्ट मीटर दमोह शहर में कुल 32,200 स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे

दमोह शहर की इंद्रा कालोनी में लगाया गया  पहला स्मार्ट मीटर

दमोह शहर में कुल 32,200 स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे

दमोह

            कार्यपालन अभियंता दमोह मोती लाल साहू ने बताया मानवीय त्रुटि के कारण मीटर रीडिंग में गड़बड़ी से बिजली का बिल बिगड़ने की दमोह शहर में लगभग 200 से 300 शिकायते प्रतिमाह रहती है,

            जिससे गलत बिजली का बिल सुधरवाने के लिए विद्युत उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशान होना पड़ता है। कई बार मासिक बिल में रीडिंग के कारण सब्सिडी ना आने से विद्युत उपभोक्ताओं में असंतोष रहता है।

            उन्होंने बताया स्मार्ट मीटर स्थापना के बाद रीडिंग संबंधी समस्याओं का शतप्रतिशत निदान हो जाएगा साथ ही अगर विद्युत उपभोक्ता चाहे अपने दैनिक खपत का ब्यौरा और उपयोग किया जा रहे लोड का ब्यौरा आदि प्राप्त कर सकता है।

            उन्होंने बताया स्मार्ट मीटर स्थापना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। स्मार्ट मीटर स्थापना के पूर्व मीटर का परीक्षण एवं सीलिंग सागर पूर्व क्षेत्र  विद्युत वितरण कंपनी के LTMT लैब से कराया गया है।विद्युत उपभोक्ताओं को वास्तविक खपत अनुसार बिल जारी करने, मीटर रीडर की रीडिंग में त्रुटि खत्म करने एवं विद्युत खपत में पारदर्शिता रखने जैसे बहु उद्देश की पूर्ति के लिए बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कार्य आज दमोह शहर से प्रारंभ किया गया। जिसके तहत दमोह शहर में 22 जून को इंद्रा कालोनी में  पहला स्मार्ट मीटर लगाया गया है। दमोह शहर में कुल 32,200 स्मार्ट मीटर लगाए जाने है।

Related posts

Leave a Comment