राजस्व अभियान 2.0 में लापरवाही बरते जाने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री रावत ने दो पटवारियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित

राजस्व अभियान 2.0 में लापरवाही बरते जाने पर

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अविनाश रावत ने

 

 

दो पटवारियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित

दमोह : 16  अगस्त 2024

            राजस्व महा अभियान 2.0 में लापरवाही बरते जाने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तेन्दूखेड़ा अविनाश रावत ने दो पटवारियों को तत्काल प्रभाव  से निलंबित कर दिया है

            राजस्व महा अभियान 2.0 वर्ष 2024-25 के संबंध में आयोजित पटवारियों की समीक्षा बैठक के दौरान पटवारी हल्का नं. -64 चंदना का नक्शा बटांकन व अन्य कार्य में निर्धारित लक्ष्य अनुसार कार्य शून्य पाये जाने तथा राजस्व महा अभियान के दौरान शासकीय कार्य में लापरवाही और उदासीनता बरते जाने पटवारी अरविंद चतुर्वेदी एवं पटवारी हल्का नं.-28 धनेटा माल समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने तथा मुख्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने के साथ राजस्व अभियान में प्रगति सबसे कम पाये जाने पर पटवारी विक्रम बौद्ध दिव्य सिंह मरावी को मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील ) नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

            अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अविनाश रावत ने पटवारी अरविंद चतुर्वेदी के समस्त हल्के का अतिरिक्त प्रभार सत्यप्रकाश विश्वकर्मा प्रभारी राजस्व निरीक्षक तारादेही को तथा पटवारी विक्रम बौद्ध दिव्य सिंह मरावी के समस्त हल्का का अतिरिक्त प्रभार पटवारी हल्का सर्रा फिलमेंन्द्र हजारी को सौंपा गया है।

             दोनों पटवारियों को निलंबन अवधि में मुख्यालय तेन्दूखेड़ा रहेगा तथा निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Related posts

Leave a Comment