तहसील हटा एवं पटेरा के विभिन्न ग्रामों में हुआ नुक्कड़ नाटक
सभी विद्यालयों में निबंध लेखन चित्रकला के माध्यम से
ग्रामवासियों को दी गई केन-बेतवा लिंक परियोजना की जानकारी
ग्राम वासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने कलश यात्रा के कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
![]()
![]()
दमोह : 19 दिसम्बर 2024
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एवं सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से दमोह जिले की तहसील हटा एवं पटेरा के विभिन्न ग्रामों में कलश यात्रा एवं जन जागरण कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इस कार्यक्रम के तहत आज लोगों को परियोजना से संबंधित जानकारी प्रदाय की गई और परियोजना से होने वाले लाभों को विस्तार से बताया गया। इस कार्यक्रम में जगह-जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। विद्यालयों में निबंध लेखन चित्रकला की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रचार रथ द्वारा भी परियोजना के संबंध में एल.ई.डी. के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने कलश यात्रा के कार्यक्रम में बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया और कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इस मौके पर प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस कार्यक्रम के सहायक नोडल कार्यपालन यंत्री सिंचाई विभाग शुभम अग्रवाल एवं जिला पंचायत प्रकाश गौतम नियुक्त किये गये हैं।