दमोह पुलिस की चालानी कार्रवाई ऑटो चालक पर की गई कार्यवाही।*

*नियम विरुद्ध वाहनों के संचालन करने पे दमोह पुलिस की चालानी कार्रवाई ऑटो चालक पर की गई कार्यवाही।*
-दमोह,दमोह पुलिस के द्वारा प्रतिदिन चालानी कार्रवाई की जा रही,आज चौकी जबलपुर नाका द्वारा वाहनों को चैकिंग लगाई गई जिसमें महाराणा प्रताप तिराहे पे एक आटो चालक पर की गई कार्यवाही नियम विरुद्ध आटों संचालित करने और यातायात नियमों का उल्लघंन करने पे इमरान पिता रज़्ज़ाक खान निवासी पठानी मोहल्ला पर मो.वा. अधिनियम की धारा 185 की कार्यवाही की गई,

Related posts

Leave a Comment