दमोह की पहाड़ियों को लीलता अतिक्रमण पहाड़ियों का अस्तित्व ख़तरे में प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान *

दमोह की पहाड़ियों को लीलता अतिक्रमण पहाड़ियों का अस्तित्व ख़तरे में प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान *

दमोह,दमोह ऐसा शहर है जो अपनी प्राकृतिक बनावट और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है ,यहां शहर के बीचोंबीच अनेकों तालाब और प्राकृतिक पहाड़ है ,मगर इनका भविष्य ख़तरे में नजर आ रहा है, अतिक्रमण के नाम पै खानापूर्ति कर लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है यह आरोप हो दमोह के लोगों का,मगर जहां अतिक्रमण की कार्यवाही होनी चाहिए उस क्षेत्र को अभी भी अतिक्रमण रुपी दानव अपने आगोश में लेता जा रहा है,दमोह शहर के मध्य में दो पहाड़ियों को लोगों द्वारा अपने अपने तरीके से घर बना कर इन पहाड़ों की प्राकृतिक सुंदरता को नष्ट किया जा रहा ,अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब ये पहाड़ अपना अस्तित्व खो देंगे, प्रशासन को चाहिए कि इन पहाड़ों के संरक्षण के लिए कोई ठोस कदम उठाए जायें, जिससे यहां हो रहै अतिक्रमणों पे रोक लक सकें,

Related posts

Leave a Comment