जिला अस्पताल में नवजात शिशुओं एवं उनकी माता को गर्म कपड़े, शॉल, स्वेटर, मोजे किए वितरित

            “सेवा जीवन का धर्म है “इन्हीं पंक्तियों को चरित्रार्थ करते हुए नव वर्ष पर पंजाबी महिला विकास समिति दमोह की महिलाओं ने दमोह शहर के जिला अस्पताल में जाकर 101 नवजात शिशुओं एवं उनकी माता को गर्म कपड़े, शॉल, स्वेटर ,मोजे इत्यादि प्रदान किये। इस कार्य में सहयोग हेतु क्लब की चेयर पर्सन डॉक्टर रितु दुआ, अध्यक्ष सोनिया अरोरा ,सचिव शुचि अरोरा ,मनमीत अजमानी, श्वेता सरीन एवं शिल्पा के साथ  अन्य सदस्यों की भी सराहनीय उपस्थित रही। इस कार्य हेतु जिला अस्पताल के डॉक्टर एवं उनकी टीम का सहयोग रहा।

Related posts

Leave a Comment