श्रुतकीर्ति सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह तथा नगर पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन में दिनांक 01.01.2025 को चौकी प्रभारी जबलपुर नाका एवं टीम द्वारा अबैध कच्ची शराब का विक्रय करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
दिनाँक 01.01.2025 को मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी जबलपुर नाका आनंद कुमार एवं स्टाफ के द्वारा ग्राम किल्लाई में रंगलाल पिता साहब कुचबंदिया उम्र 30 साल निवासी किल्लाई एवं श्रीतमि प्रार्थना पति सुनील कुचबंदिया उम्र 40 साल निवासी किल्लाई के निवास से 15-15 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई एवं करीब 300 किलो महुआ लोहान का नस्टीकरण किया गया। उपरोक्त आरोपियों पर थाना दमोह देहात में अपराध क्रं 01/25 एवं 02/25 धारा 34 (क) आबकारी एक्ट के तहत अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।