अपने काम को शत-प्रतिशत समय दें, सरकार बहुत बड़ा अर्गेनाईजेशन है, प्रत्येक व्यक्ति के
काम पर नजर रखना संभव नहीं-कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर
स्कूली विद्यार्थियों के साथ अधिकारियों ने किया राष्ट्रगीत,
राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेश गान का गायन
नया साल एक अवसर देता हैं कि आप अपने बारे में भी सोचना शुरू करें, मैं सुबह जल्दी इसीलिए उठता हूँ ताकि सुबह का समय मैं अपने आपको दे सकूं। इन सब बातों पर यदि हम काम करना शुरू करते हैं तो सही मायने में नया साल का उत्साह हमारे लिए सार्थक होगा। इस आशय की बात कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रतिमाह के प्रथम कार्य दिवस पर राष्ट्रगीत “वंदेमातरम”, मध्यप्रदेश गान एवं राष्ट्रगान “जनगण मन” गायन कार्यक्रम के दौरान कही। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मीना मसराम, संयुक्त कलेक्टर अविनाश रावत, डिप्टी कलेक्टर बृजेश सिंह राजपूत, एसडीएम तेंदूखेड़ा सौरभ गंधर्व, एसडीएम पथरिया निकेत चौरसिया, एसडीएम हटा राकेश सिंह मरकाम सहित अन्य विभाग प्रमुख, अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री कोचर ने सभी को नये वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा मनुष्य की प्रकृति हैं उसे जीवन में कुछ नया चाहिए होता हैं, नई चीजें सीखते भी हैं, जीवन में उतारते भी हैं और यह नई चीजें धीरे-धीरे पुरानी होती जाती हैं, यही जीवन का चक्र हैं। नया साल नई ऊर्जा, उत्साह लेकर आता हैं और हम नये संकल्प लेते हैं।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा अपने काम को शत-प्रतिशत समय दे, सरकार बहुत बड़ा आर्गेनाईजेशन हैं कि प्रत्येक व्यक्ति के काम पर नजर रखना संभव नही होता हैं, सबसे अच्छा अधिकारी शासकीय सेवक, कर्मचारी वो होते हैं जिनके काम का निरीक्षण ना करना पड़े। यह बात अपने जीवन में ला सकें कि आपके काम की किसी को सुपरवाईज ना करना पडे़, आप अपना शत-प्रतिशत समय दे, यदि आपने सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक भी काम किया तो आपने शत-प्रतिशत काम को समय दिया।
उन्होंने कहा दफ्तर आना भी अपने आपमें एक बहुत बड़ा सुशासन हैं, दूसरी बात परिवार के लिए समय देना, काम की वजह से परिवार को एक तरफ नहीं करना चाहिए, दोनों में बैंलेस बना कर रखना चाहिए, काम, परिवार और खुद के लिए समय निकालना चाहिए। अपने आपको समय जरूर देना चाहिए।
इसके पूर्व सीएम राईज दमोह, उत्कृष्ट एवं जेपीबी कन्या शाला के छात्र-छात्राओं के साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कलेक्टर कार्यालय में राष्ट्रगीत, मध्यप्रदेश गान एवं राष्ट्रगान का गायन किया गया। संगीत शिक्षिका रूपा तिवारी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने संगीत प्रस्तुत किया।
विज्ञापन