“सट्टा व्यापार को रोकने के लिए पुलिस ने की सख्त मुहिम”


दमोह देहात थाना पुलिस द्वारा की गई सट्टा के खिलाफ कार्रवाई बता दें कि पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देश पर जिले में जुआ/स‌ट्टा पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान अंतर्गत नरसिंहगढ़ चौकी अंतर्गत तीन आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई, स‌ट्टा खिलाते पाये जाने वाले तीनों आरोपियों से कब्जे से 10345 रूपये नगद, स‌ट्टा पर्ची जप्त की गई।
प्रकरण में बनाए आरोपी ,नीलश राजपूत पिता
नबाव सिंह राजपूत उम्र
22 वर्ष नि. नरसिंहगढ़। ,अमित जैन पिता
खुशालचंद जैन उम्र 31
वर्ष नि. नरसिंहगढ़।,नरेन्द्र पिता रामभरोसे
अहिरवार उम्र 34 वर्ष
नि. पुरानी बस्ती
नरसिंहगढ़।

Related posts

Leave a Comment