तीसरा मास्टरमाइंड और दो आंशिक अंधे चोर: पुलिस ने किया पर्दाफाश

 

दमोह, गैसाबाद पुलिस ने किया चोरी का खुलासा बता दें कि 13,14 दिसम्बर को गैसाबाद थाने में हिनोता कला के रहनें वाले देवशंकर पाठक पिता स्व दुर्गा प्रसाद पाठक के मकान में अज्ञात लोगों द्वारा 16500 रूपये की चोरी की गई थी ,31.01.25 दिन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक व अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं एस डी ओ पी हटा के मार्गदर्शन में थाना गैसाबाद के अपराध क्र 209/24 धारा 331(4),305 बीएनएस की कार्यवाही गयी,विवेचना में अज्ञात आरोपीयों की तलाश की गई जिसमें आरोपी ब्रजेश प्रजापति, पुन्नू प्रजापति दोनो निवासी ग्राम हिनोता कला जिला दमोह एव पूरन अहिरवार ग्राम खुरई जिला सागर ,आरोपी पुन्नू प्रजापति से नगद 6900 रुपये की बरामद किये गए।इस चोरी में पकड़े गए आरोपियों में से दो आरोपी आंशिक अंधे हैं , और अंधे होने के बावजूद भी इन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया है,

कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि प्रीति पाण्डे ,सउनि गोदन सिंह, प्र आर 370 राधेश्याम परिहार, आर.467 खेमराज, आर. 764 भूपेन्द्र, , आर.523 उमेश, आर 607 संदीप का सराहनीय कार्य रहा ।

Related posts

Leave a Comment