स्मार्ट मीटर से विद्युत देयक जमा होने उपरांत जबेरा विद्युत वितरण केन्द्र से
136 उपभोक्ताओं की सप्लाई स्वत: चालू हो गई
कार्यपालन अभियंता ने दी जानकारी
म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. दक्षिण संभाग दमोह कार्यपालन अभियंता (संचा./सधा.) एम.एल.साहू ने बताया मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई थी कि कुछ कनेक्शन गलत तरीके से काटे गए हैं। उन्होंने बताया जबेरा वितरण केंद्र में 187 कनेक्शन का डिस्कनेक्शन हुआ है, प्रकाशन में एक हल्ली बाई जी का नाम आया है, जिसमें बताया गया की 1300 बिजली बिल बाकी था जबकि वास्तविक स्थिति यह थी की 1899 रूपये बिजली बिल बाकी है और 11 महीने से लगातार विद्युत देयक का भुगतान नहीं हुआ है। इसी प्रकार एक और नाम आ रहा है, बृजलाल जी का, बृजलाल जी का डिस्कनेक्शन स्मार्ट मीटर के माध्यम से नहीं हुआ है, उनका जनरल डिस्कनेक्शन हुआ है और खंभे से लाइन कटी हुई है, दो-तीन नाम उसमें और भी है। जो लंबे समय से उनका भुगतान नहीं होता है, उनका स्मार्ट मीटर के माध्यम से डिस्कनेक्शन हुआ है। छह महीने से ज्यादा लंबे समय तक जो उपभोक्ता रिमाइंडर के बाद भी बिजली के बिल भुगतान नहीं किए हैं, उनका डिस्कनेक्शन स्मार्ट मीटर के माध्यम से किया गया है। इसमें फेसिलिटी यह है की ऑटो रिकनेक्शन की फेसिलिटी है। यदि आप बिजली बिल का भुगतान कर देते हैं तो सिस्टम अपने आप कमॉड देगा और आपका मीटर अपने आप चालू हो जाएगा और आपकी सप्लाई चालू हो जाएगी।
हल्ली बाई यादव का बिल 1300 रुपए बकाया 3 माह से है, जबकि वास्तविकता यह है कि हल्ली बाई जिनका सर्विस क्रमांक 1170014691 है का बिल 1899 रुपया है जो 11 माह से भुगतान नहीं हुआ है। बृजलाल के नाम से स्मार्ट मीटर से कोई विच्छेदन नहीं हुआ है, स्मार्ट मीटर से प्रथम विच्छेदन जबेरा में 05 फरवरी 2025 को ही हुआ है।
उन्होंने बताया स्मार्ट मीटर से विद्युत सप्लाई विच्छेदन उपरान्त बकाया राशि जमा होने पर सप्लाई स्वयं ही सिस्टम से चालू हो जाती है, 05 फरवरी 2025 को स्मार्ट मीटर से विद्युत देयक जमा होने उपरान्त जबेरा विद्युत वितरण केंद्र में 136 उपभोक्ताओं की सप्लाई स्वतः चालू हो गई है । जगदीश यादव सर्विस क्रमांक 1170014221 द्वारा आखिरी विद्युत देयक का भुगतान नवंबर 2024 में किया गया था जहां पर वर्तमान देयक 2213 रुपए बकाया पर लाइन काटी गई है, विद्युत सप्लाई विच्छेदन के पूर्व धारा 56 के तहत सूचना एवं उपभोक्ताओं के फोन पर कॉल कर सप्लाई विच्छेदन की सूचनाएं उपरान्त ही सप्लाई काटी गई है।