जिले के ग्राम नोहटा में भव्य नोहटा महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है, जिसमें 18 से 26 फरवरी तक नोहलेश्वर मेला लगाया जाएगा और 22 से 26 फरवरी तक संस्कृति विभाग के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे, जिसमें प्रसिद्ध कलाकार शहनाज़ अख्तर, लखवीर सिंह लख्खा, पलक मुछाल जैसे प्रसिद्ध कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इस आशय के विचार प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धमेन्द्र सिंह लोधी ने आज नोहटा में आयोजित नोहटा महोत्सव से संबंधित बैठक में कही। इस अवसर पर सत्येन्द्र सिंह लोधी, एसडीएम सौरभ गंर्धव, रूपेश सेन, जनप्रतिनिधिगण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।