यह पहला प्रयास है आने वाले समय में नोहलेश्वर महोत्सव को बेहतर और दिव्य-भव्य रूप में आयोजित किया जायेगा-राज्यमंत्री श्री लोधी
राज्यमंत्री श्री लोधी ने नोहलेश्वर महोत्सव का दीप प्रज्जवलन एवं गणेश प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर किया शुभांरभ
कलाकारों ने दिये आर्कषक और मनमोहक प्रस्तुतियां
बड़ी ही प्रसन्नता का विषय है कि आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से नोहटा महोत्सव फिर से शुरू करने का सौभाग्य मिला है, आज बुंदेलखण्ड के जाने-माने कलाकार जितेन्द्र/जित्तू खरे के कार्यक्रम के साथ ही राई का कार्यक्रम रखा गया है, यह आपका अपना कार्यक्रम है, इस कार्यक्रम का आनंद सभी-जन लें। यहां पर 10 दिवसीय बड़ा कार्यक्रम करने का प्रयास किया गया है, कार्यक्रम का यह पहला प्रयास है, आने वाले समय में और बेहतर सुनिश्चित किया जाएगा, यह मेला दिव्य और भव्य रूप में आयोजित होगा। इस आशय के विचार प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने नोहलेश्वर महोत्सव के शुभांरभ अवसर पर व्यक्त किए। कार्यक्रम का शुभांरभ भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यापर्ण कर किया गया। इसके पूर्व राज्यमंत्री श्री लोधी सहित कार्यक्रम आयोजक मण्डल ने नोहलेश्वर मंदिर पहुँच कर पूजन अर्चन किया और मसाल को मेला स्थल पर स्थापित किया।
राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा पिछली बार तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इस बार शिव महोत्सव के नाम से यह मेला शुरू किया गया है, इस मेले में 5 दिवस स्थानीय कार्यक्रम होंगे जिसमें बुंदेलखंड के कलाकारों को शामिल किया गया है, जिसमें स्कूल के विद्यार्थी भाग लेंगे, 22 फरवरी से संस्कृति विभाग के कार्यक्रम शुरू होंगे, जिसमें प्रदेश के ख्याति प्राप्त कलाकार आ रहे हैं, जिनका देश दुनिया में नाम है, ऐसे कालाकार आएंगे, यह कार्यक्रम आगे बढ़ता रहे, ऐसा प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा हर्ष का विषय है कि आज नोहटा में महोत्सव आयोजित किया जा रहा है, दमोह में सांस्कृतिक चेतना यात्रा निकाली गई थी जिसमें मसाल जुलूस में प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी चल रहे थे। मंत्री जी के मार्गदर्शन में भव्य मेला आयोजित हो रहा हैं, यहां पर बेहतर और अभूतपूर्व व्यवस्थाएं की जा रही है, मुख्यमंत्री जी ने संस्कृति विभाग दिया हैं आज नोहटा में इसकी झलक नजर आ रही हैं।
उन्होंने कहा मेला में उत्कृष्ट कलाकार एवं गायक आपके बीच में आ रहे हैं, इसका श्रेय भी आपके विधायक को जाता है, यह मेला दमोह में एक नया इतिहास रचने वाला है, यहां पर हेलीकॉप्टर राइड भी होने वाली है, जो गांव का छोटे से छोटा व्यक्ति 2000 रूपये की राशि पर हवा में उड़ने का आनंद लेगा। जिलाध्यक्ष ने कहा यहां पर स्थाई मंच और अन्य व्यवस्थाएं हो जाए जो हमेशा मेले के लिए काम आएंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। बुंदेलखण्ड के जाने-माने कलाकार जितेन्द्र/जितु खरे ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थितजनों का मनमोह लिया। उन्होंने राज्यमंत्री श्री लोधी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शिवहरे का पुष्प माला से सम्मान किया। आयोजक समिति ने अतिथियों का फूल मालाओं से सम्मान किया।
इस अवसर पर मासाब भावसिंह लोधी, रूपेश सेन, सतेन्द्र सिंह, नितेन्द्र सिंह, मूरत सिंह, मालती असाटी, नर्मदा राय, राजकुमार लोधी, अनीता सिंह, सुरेश जैन, रश्मि साहू, राजेश सिंघई, लालू यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में ग्राम और आस-पास के गांवो से आये हुए लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डाँ अलोक सोनवलकर और पं. विपिन चौबे ने किया।