प्रश्न पत्रों की गोपनीयता भंग करने, भ्रामक जानकारी फैलाने एवं प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का दावा करने वालों के विरूद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित की जाये-कलेक्टर श्री कोचर जिला स्तरीय समिति गठित

            माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हायर सेकेण्डरी हाईस्कूल बोर्ड परीक्षायें क्रमशः 25 एवं 27 फरवरी से प्रारंभ होकर 25 मार्च 2025 तक आयोजित हो रही है। सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से भ्रामक जानकारी फैलाने वाले व्यक्तियों पर सतत् निगरानी करने एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिला स्तरीय समिति का गठन किया है।

            उन्होंने समिति में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, प्रबंधक ई-गर्वनेंस, जिला प्रभारी साईबर सेल (पुलिस), एडीपीसी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र असाटी एवं प्रभारी आईटी सेल कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु पाण्डे को नियुक्त किया है।

            कलेक्टर श्री कोचर ने समिति सदस्यों को निर्देशित किया है कि मण्डल परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों की गोपनीयता भंग करने, प्रश्न पत्रों के संबंध में भ्रामक जानकारी फैलाने, प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का दावा करने वालों के विरूद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित की जाये।

Related posts

Leave a Comment