दमोह : 16 अप्रैल 2021
आज 82 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें खजरी मुहल्ला दमोह से 01, किल्लाई नाका दमोह से 02, खिरिया मंडला से 01, वैशाली नगर दमोह से 03, पुराना थाना दमोह से 01, दमोह से 14, जबलपुर नाका दमोह से 01, वार्ड नं 08 हिण्डोरिया से 01, बटियागढ़ से 02, नरसिंहगढ़ से 02, वार्ड नं 01 पथरिया से 01, राजा पटना दमोह से 01, सगेरा खेडा से 01, तेदूखेडा से 03, सरस्वती कॉलोनी दमोह से 01, गाईड लाइन दमोह से 01, फुटेरा वार्ड नं 01 से 01, जबेरा से 03, रनेह से 01, पथरिया से 03, बांसाकला से 01, वार्ड नं 09 पथरिया से 01, रोंड़ से 03, एसपीएम नगर से 01, स्टेशन रोड दमोह से 02, विजय नगर दमोह से 01, बोतराई से 02, वार्ड नं 11 हिण्डोरिया से 01, हिण्डोरिया से 01, वार्ड नं 02 हिण्डोरिया से 01, चौपरा खुर्द से 01, नया बजार जबेरा से 01, बम्होरी से 02, मोरगंज गल्ला मंडी से 02, वार्ड नं 04 पथरिया से 01, पाटन से 01, कुन्दरोहो पथरिया से 01, फुटेरा वार्ड से 01, वार्ड नं 15 पथरिया से 01, नंदरई पथरिया से 01, भागपुर पथरिया से 01, वार्ड नं 14 पथरिया से 01, मिराजपुर पथरिया से 01, वार्ड नं 05 पथरिया से 01, झागर से 01, केरबना पथरिया से 01, कांदिपुर से 01, नया बाजार दमोह से 01, हरिजन थाने के सामने से 01, इमलिया घाट से 01, सिविल वार्ड से 01, सेंट्रल स्कूल के पास से 01 मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।