रौड़ निवासी महिला की मौत गुशशाये परिजन शव लेकर पहुंचे दमोह

नोहटा थाना अंतर्गत रौंड़ निवासी एक महिला के साथ मारपीट करने के बाद उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया गया, महिला गंभीर रूप से जल गई थी, जिसके बाद में उसे जबलपुर रेफर किया गया था, इलाज के बाद महिला ने दम तोड़ दिया, महिला के परिजन आरोप लगा रहे हैं की पुलिस उचित कार्यवाही नहीं कर रही है, जिसके बाद मृतिका का शव लेकर परिवार के लोग दमोह पहुंचे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाना चाहते थे, पुलिस के द्वारा मारूताल बाईपास पर साहू परिवार को रोक लिया, साहू परिवार का आरोप था की पुलिस उचित कार्यवाही नहीं कर रही है, पुलिस के द्वारा हर संभव कार्यवाही और मदद का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद पीड़ित पक्ष शव लेकर वापस चला गया, महिला का नाम आशा राठौर है, मृतिका के परिजन के द्वारा आरोप लगाया गया कि सुदामा साहू, केशव साहू, हरि और भारत के द्वारा महिला के साथ मारपीट करने के साथ उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया था, महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, पीड़ित परिवार हत्या का मामला दर्ज करने के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है, पुलिस मामले में जांच कर रही है, पुलिस ने पहले हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था, अब धाराओं में इजाफा करने के साथ हत्या का मामला दर्ज किया

 

गया है, आरोपियों में से एक आरोपी को पकड़ लिया गया है, मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, नगर कोतवाली टीआई सतेंद्र कुमार सिंह, दमोह देहात थाना टीआई विजय राजपूत, जबलपुर नाका चौकी प्रभारी आर. बी. पांडे, सागर नाका चौकी प्रभारी गरीमा मिश्रा के साथ भारी तादाद में पुलिस बल मौजूद था, पुलिस ने मामले को शांत कराया, अंतिम संस्कार के लिए मृतिका के परिवार के लोग तैयार हो गए, दमोह से उन्हें रवाना

 

किया गया,

Related posts

Leave a Comment