थाना दमोह देहात पुलिस की सफलता लगभग ढाई लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जप्त

थाना दमोह देहात पुलिस की सफलता लगभग ढाई लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जप्त

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह श्री डी.आर. तेनीबार एवं श्रीमान अतिo पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिव कुमार सिंह के द्वारा लॉकडाउन के दौरान जिला दमोह में अवैध शराब का विकय करने वाले आरोपियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें श्रीमान के द्वारा अवैध शराब विक्रय करने वाले आरोपियों की गिस्तारी हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। दिनांक 21.05.21 को थाना प्रभारी दमोह देहात विजय राजपूत को आईसी स्पाईसी रेस्टोरेंट दमोह में अवैध शराब बिक्री के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम को वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। निरीक्षक विजय राजपूत के द्वारा 500/- रूपए के तीन नोटों पर अस्थाई चिन्ह अंकित कर व दिनांक डालकर सादा वर्दी में आर. 09 व आर. 286 को शराब विक्रय करने हेतु भेजा गया था। जो आरक्षक 4 रायल स्टेज शराब की खरीदी कर वापिस आए जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों की धरपकड हेतु गठित टीम के द्वारा आरोपी 1. पवन पिता श्री जागेश्वर प्रसाद बुधौलिया उम्र 37 साल निवासी फुटेरा वार्ड नं.4. दमोह 2. शरद पिता स्व. श्री जगदीश प्रसाद रैकवार उम्र 33साल निवासी विवेकानंद नगर दमोह, 3. जय पिता स्व. श्री खेमचंद्र नेमा उम्र 22 साल नि. सिविल वार्ड नं. 6 दमोह 4. गोविंद सिंह पिता श्याम सिंह यादव उम्र 18 साल निवासी जटाशंकर कालोनी दमोह 5. शुभम पिता राजीव कपूर उम्र 24 साल निवासी काठरोड हरतलाथाना हरतला जिला मुरादाबाद (उ.प्र.) को घेरा बंदी कर पकड़ा जो आरोपियों के कब्जे से कुल 232 लीटर की अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 2,50,000/- रूपए की जप्त की गई है।

 

आरोपियों की गिसतारी में जिसमें निरीक्षक विजय राजपूत थाना प्रभारी, दमोह देहात, निरीक्षक सतेन्द्र सिंह राजपूत थाना प्रभारी कोतवाली, उनि आर. बी. पाण्डेय, आर. राजकुमार, आर. दीपक आर. देवेन्द्र आर नवीन, आर. मुकेश, व आरक्षक चालक अमित की विशेष भूमिका रही है।

Related posts

Leave a Comment