आज 126 केन्द्रों में होगा वैक्सीनेशन मीडियाजनों से रूबरू हुए कलेक्टर श्री चैतन्य दी महाअभियान की जानकारी

आज 126 केन्द्रों में होगा वैक्सीनेशन

 

मीडियाजनों से रूबरू हुए कलेक्टर श्री चैतन्य

 

दी महाअभियान की जानकारी

 

दमोह : 20 जून 2021

 

कलेक्टर श्री एस कृष्ण चैतन्य ने कहा 21 जून से वैक्सीनेशन महाअभियान मध्यप्रदेश में शुरू हो रहा हैं, जिसके लिए पूरी तैयारिया जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार वैक्सीनेशन महाअभियान 21 जून से 30 जून तक चलेगा। उन्होंने कहा दमोह जिले को कल 10 हजार और लगभग 7500 प्रतिदिन अगले 10 दिन तक लगभग 80 से 85 हजार लोगो को वैक्सीनेशन करना हैं। श्री चैतन्य ने कहा वैक्सीनेशन की प्रगति में लगभग 01 लाख 55 हजार परसो तक वैक्सीनेशन किया गया हैं, अभीतक जितना भी वैक्सीनेशन किए हैं उससे 50 प्रतिशत अगले 10 दिन मे करने का प्रयास हैं।

 

उन्होंने कहा वैक्सीनेशन महाअभियान का शुभारंभ सभी जगह किया जायेगा, दमोह में मानस भवन में प्रभारी अधिकारी सचिव मध्यप्रदेश शासन श्री विवेक पोरवाल, वेयरहॉसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन अध्यक्ष श्री राहुल सिंह, विधायक श्री अजय टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटैल एवं अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में होगा। उन्होंने कहा ज्याद से ज्यादा लोगो को मीडिया के माध्यम से अवगत कराएगें साथ ही मीडिया के सभी बंधु ओर उनके परिजन अपना वैकसीनेशन अवश्य करवा लें। उन्होंने कहा कल 126 सेंटर पर वैक्सीनेशन कार्य किया जायेगा, सभी जगह डोज उपलब्ध रहेगें, लोगो को बैठने की व्यव्स्था, पानी और आदि रहेगा।

 

उन्होंने कहा 13500 वैक्सीन मिले हैं, शत-प्रतिशत कल वैक्सीनेशन करने की तैयारी हैं, सभी जगह मुनादी हो रही हैं, यही आपसे अपेक्षा है कि आप भी पूरी तरह से इसमें जुडे और लोगो को अवगत कराए। ग्रामीण क्षेत्रों में आगंनबाडी कार्यकर्ता, आशा, स्व सहायता समूह, सेल्स मेन, आपरेटिंग सोसाईटी, मीडिया बंधु सभी लोगो को लगातार अवगत करा रहे हैं, घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं।

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने कहा दूध पिलाने वाली महिला वैक्सीनेशन करवा सकती हैं। उन्होंने कहा जिन्हे कोरोना हो चुका हैं, 18 साल से कम आयु, बुखार सर्दी-खासी, गर्भवती महिलाओ को वैक्सीन नही लगवानी हैं, इसके अलावा कोई भी बीमारी चाहे वह हार्ट हो तब भी वह वैक्सीनेशन लगवा सकते हैं। साथ ही साथ अभी 18 साल से कम आयु, बच्चो और गर्भवती महिलाओं पर रिसर्च चल रही है हो सकता है भवष्यि में अनुमति मिल जाए।

Related posts

Leave a Comment